मेगास्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेता आयुष्मान खुराना पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं।ये दोनों शूजित सिरकार की नई फिल्म 'गुलाबो सिताबो' नज़र आएंगे। शूजित इससे पहले भी दोनों एक्टर्स के साथ काम कर चुके हैं। शूजित सरकार ने फिल्म 'विक्की डोनर' में आयुष्मान के साथ और फिल्म 'पिकू' में बिग बी के साथ काम किया था। दोनों ही फिल्मे बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी।
सुजीत ने कहा अब मैं बच्चन जी और आयुष्मान को साथ लेकर फिल्म बना रहा हूँ। जिसका नाम 'गुलाबो सिताबो' है और यह लखनऊ की पृष्ठभूमि पर आधारित पारिवारिक कॉमेडी फिल्म इसी वर्ष नवंबर में रिलीज होगी।इस फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है।जूही ने इसके पहले भी ‘विक्की डोनर’, ‘पीकू’ और ‘अक्टूबर’ की कहानी लिखी थी।
आयुष्मान खुराना ने ट्वीट करके लिखा की- अमिताभ बच्चन सर और मेरी जोड़ी एकदम गुलाबो सिताबो सी होगी। मैं इस फ़िल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत खुश हूँ।
.@SrBachchan sir aur meri Jodi, ekdum #GulaboSitabo si hogi 🤟🏼 Really excited to be a part of this project by my mentor @ShoojitSircar! In cinemas this November. @ronnielahiri @writeonj @filmsrisingsun #SheelKumar pic.twitter.com/NmcwnLgOSz
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 15, 2019
सके अलावा अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म के बारे में ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। बच्चन ने लिखा है- जी हां, यह है गुलाबो सिताबो की जोड़ियां। लखनऊ में होगी इनकी टक्कर।
ji haan ye hai "gulabo sitabo" ki jodiyaan .. Lucknow में होगी इनकी टक्कर !🙏🙏❤️🌹🌹 https://t.co/SgWBFXdojf
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 15, 2019
सुजीत सिरकार ने अपने बयान में कहा “मैं और जूही इस कहानी पर पहले से काम कर रहे हैं। हम सब जानते हैं कि जब जूही कोई कहानी लेकर आती हैं तो उसमें एक अनोखापन होता है जो उनका ट्रेडमार्क है।” मैंने जैसे ही इसकी कहानी सुनी मुझे ये बहुत अच्छी लगी और मैंने इस कहानी पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया।