लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस की तरफ से दावा किया गया था की हमारी सरकार के समय पहली सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। पर अब सेना के उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने हाल ही में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के इस दावे को झूठा साबित कर दिया है। भारतीय सेना की ओर से कहा गया की पहली सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में हुई थी।
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि बालाकोट में आतंकियों के अड्डों पर भारतीय वायुसेना द्वारा किया गया हवाई हमला एक बड़ी उपलब्धि थी। जिसमें हमारे एयरक्राफ्ट दुश्मन के इलाके में अंदर तक गए और आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पाकिस्तानियों ने अगले दिन हवाई कार्रवाई की, हालांकि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
GOC Northern Command: Airstrikes by IAF on Balakot terrorist infrastructure was a major achievement, wherein our aircraft went deep into enemy territory & struck terror launchpads. Pakistanis carried out air operations the following day, however they were given a befitting reply. pic.twitter.com/QyDTa6Ms04
— ANI (@ANI) May 20, 2019
सर्जिकल स्ट्राइक के मसले पर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन ने एक सूचना का अधिकार के अंतर्गत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि पहली सर्जिकल स्ट्राइक सितंबर 2016 को हुई थी। राजनैतिक दल क्या कहते है? मुझे नहीं पता उन्हें सरकार ने जो बताया है वही सच्चाई है।
GOC-in-Chief Northern Command, Lt Gen Ranbir Singh: Few days ago DGMO said in a reply to an RTI that the first surgical strike happened in Sep 16', I don't want to go into what political parties say, they'll be given an answer by government.What I told you is a statement of fact. pic.twitter.com/wDULfMwEfj
— ANI (@ANI) May 20, 2019
बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के मुद्दे पर उन्होंने कहा की हमारे द्वारा किये गए हमले में आतंकियों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ी चोट पहुंची है, जो एक बड़ी कामयाबी है। आगे उन्होंने बताया की इस साल में अब तक 86 आतंकवादियों को मार गिराया है और 20 आतंकवादियों को गिरफ़्त में लिया गया है।
GOC-in-Chief Northern Command, Lt Gen Ranbir Singh: During this year we have been able to neutralize 86 terrorists so far & our operations continue in the same manner. Nearly 20 of them have been apprehended, we've also been able to bring back many of them to the mainstream. pic.twitter.com/hFAEB1J52E
— ANI (@ANI) May 20, 2019