अनन्या पांडे की एक गलती पर क्यों सोशल मीडिया के धुरंधर कहने लगे “स्कूल जाना भी जरूरी होता है”

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
अनन्या पांडे की एक गलती पर क्यों सोशल मीडिया के धुरंधर कहने लगे “स्कूल जाना भी जरूरी होता है”

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इसी साल स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। इस फिल्म में एक्टिंग के लिए अनन्या पांडे की काफी प्रशंसा की गई थी। अनन्या के दोस्तों की बात करें तो शाहरुख की बेटी सुहाना खान अनन्या की बेस्ट फ्रेंड मानी जाती है। उन दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड किया है जिस पर लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे है।    

दरअसल अनन्या पांडे कुछ दिन पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो अपलोड किया था। इस फोटो में अनन्या के साथ सुहाना खान और शनाया कपूर नज़र आ रही है। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में तीनों गर्ल्स स्टनिंग लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन लिखते समय गलती कर दी। अनन्या ने कैप्शन में 'चार्लीज एंजल्स' की जगह 'चार्लीज एंगल्स' लिख दिया। अनन्या की यह गलती देख लोग उनका सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ा रहे है।

सोशल मीडिया यूजर अनन्या को बोल रहे है की स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर को Angles और Angels में फर्क नहीं पता। एक यूजर ने तो यह भी लिखा की अभी स्कूल जाने की उम्र है अच्छे से पढ़ो।

GO TOP