अमेरिका के एक करोड़पति ने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए एक ऐसा काम कर दिया है जिसे सुनकर किसी का भी सिर शर्म से झुक जायेगा। इस अधेड़ उम्र के (53 वर्षीय) शख्स ने अपने प्राइवेट प्लेन में एक नाबालिक (15 वर्षीय) बच्ची के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नही ऐसा करते समय उनसे प्लेन को स्वचालित मोड पर सेट कर दिया था। इस शख्स को गिरफ़्तार कर लिया गया है और उसे 5 साल के क़ैद की सजा सुनाई गई है।
स्टेफेन ब्रैडली मेल नाम का यह शख्स एयर ट्रेवल सेफ्टी के मामले में भी दोषी ठहराया गया है। वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में भी दोषी है। एक नाबालिक से शारीरिक संबंध के मामले में इस व्यक्ति की सज़ा को बढ़ाया जा सकता है। इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाला ये शख्स शादीशुदा है तथा तीन बच्चों का पिता भी है।
बच्ची की मां के द्वारा उड़ान सिखाने का आग्रह करने के बाद ही स्टेफेन ने बच्ची से स्नैपचैट पर बातचीत करनी शुरू की थी। बाद में स्टेफेन ने नाबालिक से कुछ उत्तेजक जैसे ओरल सेक्स आदि पर बातें करना शुरू कर दी। स्टेफेन ने बच्ची को घर पर बुलाकर भी संबंध बनाए।
दोनों के बीच अश्लील मैसेज का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान स्टेफन नाबालिक से उसकी न्यूड तस्वीर मांगता रहा। उनसे नाबालिक को गर्भ निरोधक दवाई के सेवन के लिए भी दबाव बनाया। कोर्ट के पेपर में कहा गया है कि आरोपी को 18 वर्ष से कम उम्र की बच्ची (नाबालिक) से संबंध बनाने के मामले में जेल भेज दिया गया है। यह हैरान कर देने वाला है कि इस तरह के दरिंदे अपनी शारीरिक भूख को शांत करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं।