एग्जिट पोल के परिणाम से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी ने बनवाने शुरू कर दिए 2000 किलो लड्डू

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
एग्जिट पोल के परिणाम से उत्साहित भाजपा प्रत्याशी ने बनवाने शुरू कर दिए 2000 किलो लड्डू

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने में अभी भी एक दिन का समय बाकी है लेकिन इसके पहले ही हर न्यूज़ चैनल वालो ने एग्जिट पोल के नतीजे बना कर सामने रख दिए है। एग्जिट पोल के हिसाब से 2019 में साफ साफ एक बार फिर एनडीए यानी मोदी सरकार बनते नज़र आ रही है। हालाँकि चुनाव के असली परिणाम 23 मई को सामने आएँगे लेकिन एग्जिट पोल के बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न की तैयारियाँ शुरु कर दी है।

उत्तर मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने जश्न मनाने की तैयारियाँ शुरू कर दी है। गोपाल शेट्टी ने मुंबई के बोरीवली इलाके में एक मिठाईवाले को मिठाइयां बनाने का आर्डर दे दिया है। दुकानदार के बताए मुताबिक गोपाल शेट्टी ने 1500 से 2000 किलो मिठाई बनाने का ऑर्डर दिया है। कहा जा रहा है की इसमें करीब 1 लाख लड्डू बनाए जायँगे।

सबसे दिलचस्प बात यह है की जो लोग लड्डू बना रहे है उन सभी कारीगरों ने मोदी के मुँह के मुखोटे पहन रखें है। दुकानदार ने बताया की हम लोग भी मोदी की जीत के लिए बहुत उत्साहित है।

बता दें की उत्तर मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर से है। बता दें की इसके पहले भी 2014 में गोपाल शेट्टी ने कांग्रेस के संजय निरुपम को बहुत बुरी तरह से हराया था।

GO TOP