मोदी की जीत के बाद PM मोदी पर बनी विवेक ओबेरॉय की फिल्म हुई रिलीज़, जाने कैसी है फिल्म

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मोदी की जीत के बाद PM मोदी पर बनी विवेक ओबेरॉय की फिल्म हुई रिलीज़, जाने कैसी है फिल्म

कलाकार- विवेक ओबेरॉय, मनोज जोशी, बोमन ईरानी, जरीना वहाब आदि।

निर्देशक- उमंग कुमार

मूवी टाइप- बायॉग्रफी

अवधि- 2 घंटा 16 मिनट

रेटिंग - 3 स्टार

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी की बंपर जीत के बाद मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। मोदी के जीतने के बाद से ही पूरी दुनिया में बसे भारतीयों में जश्न का माहौल बना हुआ है। आज मोदी के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है। बता दें की चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ आज रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाते नजर आए हैं।

यह फिल्म पहले 11 अप्रैल को ही रिलीज़ होने वाली थी लेकिन विपक्ष द्वारा इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगा दी गई थी। फिल्म में कहानी में प्रधानमंत्री मोदी के बचपन से लेकर राजनीति में आने और प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी की शुरुआत 2014 की बीजेपी की उस बैठक से होती है, जिसमें नरेंद्र मोदी (विवेक ओबेरॉय) को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया जाता है। जिसके फ़्लैशबक में कहानी चालू हो जाती है। इसमें मोदी बचपन में किस तरह ट्रेन में चाय बेचा करते थे और फिर बड़े होकर कैसे सन्यासी बने सब दिखाया गया है।

फिल्म में मोदी के जीवन के संघर्ष को दिखाने की कोशिश की गई है। मोदी किस तरह गुजरात के सीएम से लेकर भारत के पीएम तक की गद्दी हासिल की? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा । फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने मोदी के रोल में अच्छी एक्टिंग की है। वहीं अमित शाह के रोल में मनोज जोशी भी जंचे हैं। इसके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, प्रशांत नारायणन, जरीना वहाब भी है। फिल्म के डायलॉग जोरदार हैं, तो स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर है। फिल्म का कुछ हिस्सा डॉक्यूमेंट्री की तरह शूट किया गया है।फिल्म में गुजरात दंगे को भी दिखाया है।

फिल्म की कहानी संदीप सिंह ने लिखी है। उमंग कुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इसके पहले उमंग 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत जैसी बायॉग्रफी फिल्में बना चुके हैं। यदि आप पीएम मोदी के जीवन के संघर्ष को देखना चाहते है तो आप यह फिल्म देख सकते है।

GO TOP