मुंबई: अकेली 19 वर्षीय युवती को घूरते हुए ऑटो रिक्शा चालक कर रहा था गंदी हरकत

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
मुंबई: अकेली 19 वर्षीय युवती को घूरते हुए ऑटो रिक्शा चालक कर रहा था गंदी हरकत

महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित कही जाने वाली मुंबई में भी अब रात के वक़्त महिलाएं और लड़कियाँ अकेली ऑटो में जाने में भी घबराती है। आये दिन रेप और मर्डर होने के बाद से महिलाएं अकेले जाने से कतराती है। अभी हाल ही में मुंबई में एक ऑटो ड्राइवर की करतूत सामने आयी है। एक लड़की ने आरोप लगाया है की एक ऑटोवाले ने शनिवार रात को पवई के हीरानंदानी इलाके में उसके सामने हस्तमैथुन किया। लड़की ने ट्वीट करके पुलिस को इसकी जानकारी दी।

जिस लड़की के सामने यह अश्लील हरकत हुई वो 19 साल ही है। वह मैनेजमेंट की छात्रा है। ये घटना युवती के साथ तब घटी जब वो हीरानंदानी में पवई लेक के पास वाक पर बाहर गई थी। लड़की ने अपने बयान में बताया की -'करीब 11 बजकर 54 मिनट पर मैं हीरानंदानी में पवई लेक के पास वाक कर रही थी। मैं झील की ओर दौड़ रही थी। हाईवे देखने के बाद मैं वापस मुड़ी। 'मैंने देखा कि वहां बहुत भीड़ हो रही थी । इसलिए मैं वहां मौजूद बैंक एटीएम की सीढ़ियों पर बैठ गई। मैं अपना फोन चला रही थी और तभी मैंने अपना सिर उठाया तो देखा कि ऑटो में बैठा शख्स मुझे घूर रहा है। जल्द ही मुझे एहसास हुआ कि वह हस्तमैथुन कर रहा था।'

छात्रा ने आगे बताया की यह देख कर मैं बहुत डर गई थी। ना तो में वहाँ से भाग पाई और ना ही मैं ऑटोड्राइवर से बहस कर पायी। मैं उसकी गाड़ी का नंबर भी नहीं देख पायी। मैंने बस दिमाग लगाया और मुंबई पुलिस को ट्वीट कर दिया। फिर पुलिस ने मदद के लिए फ़ौरन टीम भेजी। लड़की ने बताया की मैं मुंबई में 2015 से रह रही हूं लेकिन यह पहली बार है जब मुझे इस तरह के हालात का सामना करना पड़ा।'

लड़की ने पुलिस को ऑटोड्राइवर का हुलिया बताते हुए कहा की- आरोपी ने दाढ़ी रखी थी और ऑटो ड्राइवर की यूनिफ़ॉर्म में था। लड़की ने कहा की वहां मौजूद CCTV में घटना का वीडियो होगा क्योंकि जहाँ यह घटना हुई वहां बहुत सारे ऑफ़िस कॉम्प्लेक्स हैं। रिपोर्ट के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में लग गई है। हर ऑटो वाले की जांच पड़ताल की जा रही है।

GO TOP