3 कॉल गर्ल से 9 लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपी अखिलेश यादव गिरफ्तार, मुलायम सिंह यादव फरार

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
3 कॉल गर्ल से 9 लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपी अखिलेश यादव गिरफ्तार, मुलायम सिंह यादव फरार

उत्तरप्रदेश के नोयडा स्थित एक फार्म हाउस पर कॉल गर्ल के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 9 आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। उत्तरप्रदेश पुलिस ने 9 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे अखिलेश यादव भी शामिल है।

आज तक की न्यूज़ के अनुसार गौतम बुद्ध नगर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वैभव कृष्ण ने बताया की “दिल्ली की रहने वाली कॉल गर्ल ने कल एक्प्रेसवे थाने में FIR दर्ज करवाई है।”

पीड़िता के अनुसार “कल रात को करीब 11 बजे अपने साथी कॉल गर्ल के साथ लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन पर ग्राहक तलाश कर रही थी तब एक सफ़ेद रंग की कार आके रुकी जिसमे 2 लोग सवार थे कार सवार युवकों ने कॉल गर्ल से 3000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 3 लड़कियों को 9000 रुपये में पूरी रात के लिए बुक किया था। उसके बाद लड़कियों को दिल्ली से नोएडा लेकर आये रास्ते में दूरी को देखते हुए लड़कियों ने विरोध किया परन्तु आरोपी तीनों को एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के छपरौली गांव स्थित HPS फार्म हाउस पर ले आये। जब लड़कियों ने देखा की वहां पर तीन के बजाए 9 लड़के है तो पीड़िता ने शारीरिक सम्बन्ध बनाने से इंकार कर दिया जिसे सुनकर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की और सभी ने मिलकर लड़कियों के साथ गैंग रैप किया।”

एसएसपी ने जानकारी दी कि उपरोक्त हुई घटना पर FIR दर्ज कर ली है और घटना में शामिल 9 लोगों में से 7 लोग क्रमशः अखिलेश यादव, लवलेश यादव, भोला यादव, अंजन यादव, सतीश पाल, राजकुमार मौर्य को गिरफ्तार किया है। अभी 2 और आरोपी मुलायम सिंह यादव और पंकज उर्फ़ बाउंसर फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने फार्महाउस को धारा 102 CRPC के तहत सील कर दिया है यह फार्महाऊस दिल्ली के मोटर परिवहन विभाग में पदस्थ किसी बड़े अधिकारी का है।

अभी कुछ दिनों पहले इस फार्म हाउस के नज़दीक में चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था।

GO TOP