आज के जमाने में आतंकी संगठन अपनी तादाद बढ़ाने के लिए हर जगह नए नए आतंकियों को भर्ती करने की कोशिश करते रहते हैं। वे रूप बदल कर एक शहर से दूसरे शहर जा रहे और वहां के लोगो को आतंकी संगठन में शामिल करने की फ़िराक में है। मंगलवार को स्पेशल टास्क फोर्स टीम को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बड़ी कामयाबी मिली है। कोलकाता पुलिस ने अलग अलग जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान आईएसआईएस के 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने 4 संदिग्ध आतंकवादियों से पूछताछ की जिसमे जानकारी मिली की गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन बांग्लादेश मूल के हैं तो वहीं एक भारतीय है। इन 4 आतंकवादियों का उद्देश्य था की लोगो को जाल में फसाकर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती कराना और लोगो से पैसे इकट्ठा करना। इसके अलावा इनमें से एक आतंकी जो भारतीय था वो इन तीनो आतंकवादियों को छिपाने का काम करता था और उनकी मदद करता था। ये लोग आतंक के अपने एजेंडे को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे।
पुलिस को तलाशी के दौरान आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। उनके पास से मोबाइल फोन्स, जिहाद से जुड़ी क़िताबें, कई तरह के फोटोज, डिजिटल डाक्यूमेंट्स और ऑडियो फाइल्स भी मिली है।
इसके अलावा भी कोलकाता पुलिस ने अपने बयान में कहा की सोमवार को 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जो कि Neo-JBM (जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश) इस्लामिक स्टेट के सदस्य हैं। यह गिरफ्तारी सियालदाह रेलवे स्टेशन की पार्किंग से हुई है। एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने नव-जेएमबी/आईएस के 2 अन्य सदस्यों को हावड़ा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से जिहादी साहित्य मिला है।
Kolkata Police: STF yesterday, arrested 2 Bangladeshi nationals, members of Neo-JMB/IS (Islamic State) a banned terror outfit, from the vicinity of Sealdah railway station parking lot & recovered a mobile phone containing photos, videos, text, & literature on Jihad. #WestBengal pic.twitter.com/ULXy0yYFUg
— ANI (@ANI) June 25, 2019