जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में करीब 44 जवान शहीद हो गए है। इस हमले के बाद सभी भारतीयों में दुःख है और आतंकवादियों के लिए गुस्सा और आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। पाक के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर संसद और सड़क तक हर ओर आवाज़ उठ रही है। इस हमले का बदला लेने के लिए भारत की तैयारी शुरू हो चुकी है।
बता दें हमले के बाद पाकिस्तान को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ एक तरफ भारत ने पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी पर रोक लगा देने का निर्णय लिया है और वहीं भारत से जाने वाली सब्जियों और फलो पर भी रोक लगा दी है। इस तरह पाकिस्तान को भूखे मरने पर मजबूर कर दिया गया है। हाल ही में गुजरात में भी पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया है। बता दे गुजरात के मोरबी जिले में सिरामिक उद्योगकारों की ओर से ऐसी टाइल्स बनाई जा रही हैं, जिन पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा गया है।
इन टाइल्स पर पाकिस्तान के राष्ट्र ध्वज को बनाया गया है जिसपर पकिस्तान मुर्दाबाद भी छाप दिया गया है। कहा जा रहा है की आने वाले समय में यह टाइल्स पब्लिक टॉयलेट में लगया जायेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री के मालिक से पूछा गया ऐसा क्यों कर रहे है तो मालिक ने कहा, हम पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए ऐसा कर रहे हैं, इस तरह हम हमारे जवानों का बदला लेंगे।
यह टाइल्स की मांग बढ़ने के साथ हम उत्पादन भी बढ़ा देंगे। वही फैक्ट्री में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा पाकिस्तान को अपनी औकात के बारे में तब पता चलेगा जब लोग उन पर पेशाब करेंगे। इस तरह हम यह टाइल्स बनाकर पाकिस्तान को बदनाम करेंगे। ये रहा रही वो टाइल्स :
Going viral : Morbi ceramic industry are producing tiles with print “Pakistan Murdabad” which will be distributed for free of cost for use in construction of public toilets.
— Adv. Dhaval Nakhva (@dhaval8456) February 19, 2019
Proud of you Morbi Ceramics. #PulwamaTerrorAttack @SureshNakhua @TajinderBagga @girirajsinghbjp pic.twitter.com/fla47zFBNK
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो यह खूब वायरल हो गया, और लोगो ने इन टाइल्स को देखकर इस बनाने वालो की तारीफ की।
व्यापार में देशभक्ति का मसाला गजब छा गया।
— Jignesh Parekh (@Jignesh05410960) February 20, 2019
धन्य छे मारु गुजरात।
Fix these tiles in staircase corners of building with the caption "Spit here"
— Bharat M Porwal (@Bharatmporwal) February 20, 2019
It's a great production by morbi ceramic.....
— Dr.Santosh Singh (@singj8211) February 20, 2019