हिंदुओं को गाली देने वाले मुस्लिम युवकों के वीडियो पर भड़के रेसलर योगेश्वर दत्त, कहा 'ऐसे पागल कुत्तों के…’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
हिंदुओं को गाली देने वाले मुस्लिम युवकों के वीडियो पर भड़के रेसलर योगेश्वर दत्त, कहा 'ऐसे पागल कुत्तों के…’

सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी व्यक्ति मिनटों में लाखों लोगों तक पहुँच सकता है| इसके फायदे तो हैं, लेकिन इससे होने वाले नुकसान भी काफी भयानक है| आज के समय में सोशल मीडिया का यूज़ करते हुए कोई भी सिरफिरा भड़काऊ बात बोलकर देश और समाज का माहौल बिगाड़ सकता है|

इन दिनों हिन्दुओं पर भड़काऊ बयान देकर लोग देश में अशांति फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं| सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल किया जाता है| ऐसे वीडियो में गाली-गलौच और धमकी का प्रयोग किया जाता है ताकि लोग भड़क जाएँ|

सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ आये वीडियो में मंदिर में पेशाब, हिन्दुओं का नरसंहार जैसी बातें की जाती हैं| ऐसे कई वीडियोस सोशल ऐप टिकटोक पर उपलब्ध हैं जिनमें हिंदुओं के खिलाफ गलत भाषा का प्रयोग किया जाता है| टिकटॉक पर कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी एडिटिंग करके वीडियो बना सकते हैं|  वीडियो बनाने के इतने आसान तरीके के लोग इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं| कुछ लोग फेमस होने के लिए तो कुछ लोग अपने एजेंडे के तहत इन वीडियो का इस्तेमाल करते हैं|

हिंदुओं को गाली देने और देश का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ भारत के फेमस पहलवान योगेश्वर दत्त ने कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है|

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, - ऐसे पागल कुत्तों के लिए क़ानून कब बनेगा अगर अभी इनका अच्छे से इलाज नहीं हुआ तो आने वाले कुछ सालों में देश के हालात बहुत बिगड़ने वाले हैं| समय रहते हालात को ठीक करना बहुत ज़रूरी है।

एक और जहाँ देश के मुस्लिम लगातार माहौल ख़राब करने की हरकते कर रहे हैं और भड़काऊ वीडियो बना रहे हैं, वहीँ हामिद अंसारी जैसे कुछ लोग कह रहे हैं कि देश में मुस्लिम डरे हुए हैं|

GO TOP