क्या आप जानते है आज वर्ल्ड वाइड वेब का बर्थडे है वो आज 30 साल का हो चूका है। इस मौके पर गूगल www के बर्थडे को डूडल के जरिए सेलीब्रेट कर रहा है। गूगल ने अपनी होम स्क्रीन पर एक डूडल तैयार किया है। वर्ल्ड वाइड वेब ने मानव समाज के भविष्य को पूरी तरह से बदल दिया है।
आज से 30 साल पहले 12 मार्च, 1989 को 33 वर्षीय सर टिम बर्नर्स-ली ने अपने बॉस को एक प्रपोजल 'इंफॉरमेशन मैनेजमेंट: अ प्रपोजल' सबमिट किया था, जिसे हम आज वर्ल्ड वाइड वेब के नाम से जानते हैं। उनकी वजह से आज करोड़ो लोग सुकून से इंटरनेट इस्तेमाल कर पा रहे है। बता दे टिम बर्नर्स-ली यूरोप की लैब CERN में काम करते थे। क्या आप जानते है वर्ल्ड वाइड वेब 1980 में बना सकता था लेकिन फिर दस साल बाद 1989-90 में टिम बर्नर्स-ली ने इसका आइडिया दिया। इसके बाद 1991 में पहले वेब ब्राउजर worldwideweb.app को रिलीज किया गया था वो यह नहीं जानते थे की आज www इतना बड़ा प्लेटफार्म बन जाएगा।
आइये जानते है वर्ल्ड वाइड वेब से जुडी रोचक बातें:
- दुनिया की पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 को लांच हुई थी। जिसका नाम http://info.cern.ch है ।
- बर्नर्स ली ने 1992 में वेब पर पहली फोटो अपलोड की थी
- भारत में इंटरनेट 15 अगस्त 1995 को आया था।
- सबसे पहले सर्च इंजन का नाम आर्ची (Archie ) था जिसको साल 1990 में लॉन्च किया गया था।
- आज www पर लगभग 2 बिलियन वेबसाइट है।
वर्ल्ड वाइड वेब के जन्म के बाद ये धीरे धीरे दुनिया के सामने आने लगा और इसका उपयोग भी बढ़ने लगा। आज इंटरनेट पुरे विश्व में इस तरह प्रचलित हो गया है एवं लोग का इंटरनेट के बिना जीवन व्यापन करना कठिन हो चूका है।