बिहार के भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला आया है जिसे सुनकर आप सब के होश उड़ जाएंगे। जगदीशपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का पति पिछले 7 महीनों से शहर से बाहर कोलकाता में रहकर काम कर रहा था। कुछ दिनों पहले जब वह अपने घर वापस लोटा तो उसे पता चला का उसकी पत्नी 3 महीने की गर्भवती है।
ग़ौरतलब है कि दोनों का निकाह 5 वर्ष पहले हुआ था। निकाह के बाद उन दोनों की एक बेटी भी है। युवक 9 सितंबर को जब अपने घर लौटा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी 3 माह की गर्भवती है। शौहर ने जब उससे पूछा की यह बच्चा किसका है तो उसने जो जवाब दिया "तुम मेरे सपने में आते थे इसलिए मैं गर्भवती हो गई।" महिला के गर्भवती होने की खबर का पता चलने के बाद उसके ससुराल वालों ने उसे घर में रखने के लिए मना किया। महिला की ननद ने महिला पर आरोप भी लगाया है कि महिला ने उसे और उसके परिवार वालों को झूठे मामले में फँसाने की भी धमकी दी है।
गांव की पंचायत ने भी जब पूछा कि यह बच्चा किसका है तो महिला ने कहा यह बच्चा उसके पति का ही है सपने में रोज उसके पति आते थे इसलिए गर्भ ठहर गया। पंचायत के बाद महिला की ननद भागलपुर जोन के डीआईजी विकास वैभव से मिली और उन्हें बताया कि उसका भाई पिछले 7 महीनों से शहर से बाहर कोलकाता में रह रहा है फिर भी उसकी भाभी गर्भवती हो गई है। महिला ने डीआईजी से अपनी भाभी की कोख में पल रहे बच्चे की डीएनए जांच की मांग भी की है।