पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो की शहादत का बदला लेने के लिए भारत सरकार ने जो पाक में आतंक के खिलाफ एयर स्ट्राइक की थी। भारत के इस कदम के लिए अमेरिका जैसे कई बड़े-बड़े देशों द्वारा भारत की सराहना की गई थी। विश्व के सभी बड़े देशों ने आतंक के खिलाफ इस युद्ध में भारत का समर्थन देने की बात भी कही गई। अब भारत ही नही समूचे विश्व ने पाक के द्वारा आतंकी समर्थन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली। पुलवामा हमले के बाद अमेरिका ने भी पाक को चेतावनी दी थी की पाक अपनी हरकतों से बाज आ जाये और आतंकवाद को समर्थन देना बन्द कर दे।
इतना ही नही अमेरिका ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत का साथ देते हुए एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा की अवधि घटा दी है जन्हा अभी तक पाकिस्तानी नागरिको को 5 वर्ष तक की वीजा की अवधि तय थी अब अमरीकी सरकार द्वारा इस अवधि को घटा कर सिर्फ 3 महीने कर दिया गया है।
इसका मतलब अब पाक नागरिक अमेरिका में सिर्फ 3 महीने से ज्यादा नहीं रह सकते है। अगर कोई पाक नागरिक इससे अधिक वहां रहना चाहता है तो उसे पहले पाक जाकर अपने वीजा को फिर से रिन्यू करवाना पड़ेगा उसके बाद ही वह अमेरिका में अधिक समय तक रह पायेगा। इसके साथ ही नए आदेश के अनुसार, वर्क वीज़ा, जर्नलिस्ट वीज़ा, ट्रांसफर वीज़ा, धार्मिक वीज़ा के लिए फीस में बढ़ोतरी की गई है इनके लिए जो भी वीज़ा अभी है उसमें 32 से 38 डॉलर तक की बढ़ोतरी की गई है।
अमेरिका द्वारा उठाये गये इस सख्त कदम ने पाक की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है। अगर पाक अभी भी आतंक का साथ देने से पीछे नही हटेगा तो आगे चलकर उसके लिए मुसीबते और बढ़ती ही जानी है। खबरों के मुताबिक, भारत दूसरे देशों के संपर्क में भी है, ताकि पाकिस्तान पर अलग-अलग तरीके से दबाव बनाया जा सके।