विद्युत जामवाल के फैन्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। कमांडो और कमांडो 2 मूवी से एक्शन को नया नाम देने वाले विद्युत ने अपनी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर रिलीज़ किया है। मूवी में विद्युत एक बार फिर कमाल का एक्शन करते नज़र आ रहे है। फिल्म का डायरेक्शन हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर चक रसेल ने किया है।
फिल्म की कहानी विद्युत् और जानवर के आसपास भुनी गई है। विद्युत बचपन से जानवरो के बीच खेले और बड़े हुए है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जंगल में जानवरों के अंगों का व्यापार करने वाले शिकारी जानवरो को मारने लगते है और तभी विद्युत इन जानवरो को बचाने के लिए शिकारियों को मारते है। बता दे फिल्म में एक्शन के साथ जबरदस्त मार्शल आर्ट्स देखने को भी मिलेगा।
फिल्म में विद्युत खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रह है। फिल्म के लीड स्टार विद्युत जामवाल के अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट भी लीड रोल में है। फिल्म में एक्शन के साथ साथ इमोशनल टच भी दिया गया है। ये फिल्म अगले महीने 5 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है।