लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए देश की सभी राजनैतिक पार्टियाँ अपना जोर आजमा रही है। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने फिर से एक बार भाजपा को भारी बहुमत से जीतने के लिए नए नए प्रयास करना प्रारम्भ कर दिया है। इन प्रयासों में पीएम मोदी ने करीब 1 घंटे में 29 ट्वीट करके देश के प्रतिभाशाली लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की थी।जिसमे देश के सभी राजनेता, खिलाडी, अभिनेता आदि सम्मिलित है।
पीएम मोदी के प्रयास पर अभिनेत्री विद्या बालन आगे बढ़ कर लोकसभा चुनाव 2019 में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। विद्या बालन ने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया है कि अगर वे समाज और देश में बदलाव चाहते है तो अप्रैल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करे।
विद्या बालन ने कहा “मुझे लगता है कि अगर हम एक परिवर्तित समाज और देश चाहते है तो हमें इस प्रक्रिया में भाग लेने की जरूरत है और पहली चीज जो हम कर सकते है वह है अपना वोट डालना। वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है और हमारा अधिकार भी।” उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक दूसरे पर ऊँगली उठाने से कुछ हासिल नहीं होगा। इसके बजाय लोगों को सकारात्मक बदलाव देखने के लिए अपनी ऊँगली पर स्याही लगवानी चाहिए।’ विद्या बालन द्वारा अपने प्रशंशको और देश की जनता से मतदान करने के लिए किया गया आग्रह एक सराहनीय कार्य है।
लोकतंत्र के इस उत्सव में मतदान करके अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करे। हमारा भी हमारे पाठकों से आग्रह है कि देश और समाज में अभी तक हुए बदलाव के देखते हुए देश हित में मतदान अवश्य करे।