करारा जबाब: लिबरल मीडिया की लाख कोशिशों के बाद भी उरी ने कमाए 200 करोड़

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
करारा जबाब: लिबरल मीडिया की लाख कोशिशों के बाद भी उरी ने कमाए 200 करोड़

पिछले महीने जब विक्की कौशल और यामी गौतम अभिनीत फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ रिलीज हुई थी तब ज्यादातर लिबरल मीडिया समूहों ने इस फिल्म पर सवाल उठाते हुए इस भारतीय जनता को इसे ना देखने की अपील की थी। कई मीडिया हाउस ने तो इस फिल्म में दिखाई जा रही देशभक्ति को जहरीला राष्ट्रवाद तक करार दिया था।

इतना सब कुछ एक छोटी सी देशभक्ति फिल्म के खिलाफ किया गया। असल में जो मीडिया हाउस इस फिल्म को प्रोपगैंडा बता रही थी वे खुद ही इस फिल्म के खिलाफ प्रोपगैंडा कर रही थीं पर हमारे देश के देशभक्त लोगों पर इन मीडिया हाउस के बरगलाने का कोई असर नहीं हुआ और इस फिल्म ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की।

महज 28 दिनों के कारोबार में इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर के ना सिर्फ तथाकथित लिबरल मीडिया के अरमानों को चकनाचूर कर दिया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपने सफलता का परचम लहरा दिया। फिल्म के व्यवसाय पर अपनी नजर बनाये रखने वाले वाले एनालिस्ट तरण आदर्श ने कल एक ट्वीट कर के इस फिल्म के बिजनेस के आंकड़े बताये। उन्होंने बताया की फिल्म ने अब तक 200.7 करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है और यह आंकड़ा अभी और बढ़ने वाला है।

एक छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। भारतीय वार फिल्मों के इतिहास में यह फिल्म अग्रणी फिल्म बन गई है और इसे आने वाले वक़्त में एक क्लासिक फिल्म की तरह देखा जाएगा।

फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले विक्की कौशल और यामी गौतम ने अपनी फिल्म की इस सफलता पर ख़ुशी जताई है और अपने दर्शकों को धन्यवाद कहा है। इस बाबत ट्वीट कर के भी उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद दिया है।

GO TOP