द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को यूएई देगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान “जायेद मेडल”

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को यूएई देगा सर्वोच्च नागरिक सम्मान “जायेद मेडल”

जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से ही उनकी विदेश नीति ने भारत को एक वैश्विक पहचान दी है। कई देशों के साथ इस दौरान द्विपक्षीय रिश्ते प्रगाढ़ हुए हैं। इनमे से एक देश है संयुक्त अरब अमीरात जिससे भारत के रिश्ते पिछले कुछ सालों में बहुत बेहतर हुए हैं और दोनों देशों के मध्य के इन्ही रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को अब सम्मानित किया जा रहा है।

इस बाबत यूएई के वर्तमान क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी को सम्मानित किये जाने की घोषणा की। उन्होंने इस दौरान कहा कि “भारत के साथ हमारे ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक संबंध हैं, जो मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण भूमिका से मजबूत हुए हैं, जिन्होंने इन संबंधों को बड़ा बढ़ावा दिया है। उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए यूएई के राष्ट्रपति उन्हें जायेद मेडल से सम्मानित करेंगे।”

ग़ौरतलब है की यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पिछले ही महीने भारत यात्रा पर पहुंचे थे और उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों ने साझा तौर पर कहा था की ऐसे देशों पर 'हर संभव दबाव' बनाने की जरूरत है जो आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देते हैं।

बहरहाल बता दें की जायेद मेडल यूएई का सर्वोच्च सम्मान है जिसे अब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रहण करेंगे। यह सम्मान दोनों देशों के रिश्तों को और ज्यादा मजबूती प्रदान करेगा।

GO TOP