शादी करना हर इंसान का सपना होता है लेकिन कुछ कारणों से कुछ लोग शादी से वंचित भी रह जाते है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते है जो की हिम्मत नहीं हारते और अपनी शादी के लिए प्रयास करते रहते है। ऐसा ही एक शख्स का किस्सा सामने आया है। जी हाँ उत्तर प्रदेश के कैराना कस्बे में अज़ीम मंसूरी नाम का युवक है। अज़ीम को अपने योग्य लड़की नहीं मिल पा रही है।
बता दे की अज़ीम की हाइट केवल दो फुट तीन इंच की है और पांचवी के बाद से उन्होंने पढ़ाई भी छोड़ दी है। शादी ना होने से परेशान होकर अब उन्होंने एसडीएम शर्मा से शादी करवाने के लिए मदद मांगी है।
अज़ीम का कहना है कि उनका परिवार उनके योग्य वर ढूढ़ने में उनकी सहायता नहीं कर रहा है। इस लिए उन्होंने अपने इस दुःख को एसडीएम को बताया। इसके बाद कोतवाली पुलिस स्टेशन की एक टीम कैराना के चौक बाजार इलाके में मामले का जायजा लेने पहुंची और अज़ीम के परिवार वालों से बातचीत की।
2-foot-3 inches tall and 26-year-old Azim Mansoori from UP's Kairana town approached local police for help in finding a suitable match for life partner. Mansoori had alleged that his family is not cooperating in finding a prospective bride for him. Inspector comes to the rescue. pic.twitter.com/Kr9vVr19vm
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 1, 2019
अज़ीम के परिवार वालों से बातचीत करने पर उनके पिता नसीम मंसूरी जो जनरल स्टोर की दुकान चलाते है ने कहा कि 'अज़ीम की इतनी उम्र के उपरांत भी वह बच्चे की भांति ही मासूम है। साथ ही अज़ीम को शारीरिक मज़बूरी भी नहीं है जो की उसके नाटे कद के होने से भी है इसलिए उसके लिए योग्य जीवन साथी ढूंढना मुश्किल हो रहा है।'
परन्तु इतनी परेशानियों का सामान करने के बाद भी अज़ीम अपने इरादे पर अडिग है और अपनी पत्नी की तलाश में लगे हुए है। उन्होंने पिछले साल इसके लिए लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें अपने लिए योग्य पत्नी ढूढ़ने की मांग भी की।
अज़ीम को विश्वास है की पुलिस उनके लिए योग्य वधु की तलाश में मदद करेगी और वह इस रमज़ान अपनी पत्नी के साथ ही रोजा रखेंगे।