आजकल सोशल मीडिया पर लोगो का एक दूसरे के संपर्क में आना बहुत आम हो गया है। बहुत से लोग सोशल मीडिया पर मिलकर आपस में रिश्ते भी जोड़ लेते है। कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक किस्सा जय दवे नाम के एक लड़के का सोशल मीडिया में आया था जिसमे दोनों लड़का लड़की मोदी के समर्थक थे जिस कारण दोनों की जान पहचान बढ़ी और उनकी नजदीकियां बढ़ने के बाद उन्होंने शादी भी कर ली। यह कपल कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे।
यह भी पढ़ें: ‘हमारी शादी आपकी वजह से हुई मोदी जी’ गुजरात के युवक ने ट्वीट में बताई अपनी प्रेमकहानी
हमलोगों ने इस कहानी का बस एक पक्ष देखा था जो जय दवे नामक लड़के का पक्ष था। हमने इस जोड़े की लड़की का पक्ष नहीं जाना था। ये लड़की हैं अल्पिका पांडे जिन्होंने इस कहानी का दूसरा पक्ष ट्विटर के माध्यम से दुनिया के समक्ष जाहिर किया है।
Here's the other side of the story that you have been hearing about @thejaydave who met a girl on @facebook who liked one of his comments on @RahulGandhi's page. They fell in love and got together as they both supported @narendramodi. Well, I am that girl. pic.twitter.com/btT07flSd0
— Alpika Pandey (@AlpikaPandey) February 2, 2019
अल्पिका ने ट्विटर के जरिये अपने पति पर आरोप लगाया की उसके पति ने BJP और सोशल मीडिया में अपनी छवि को बेहतर करने के लिए उनका इस्तेमाल किया और इसमें उनकी सहमति नहीं ली गयी थी। अल्पिका पांडे 18 साल की हैं और उसका पति 29 साल का है। लेकिन उनकी पोस्ट की गयी तस्वीरों को देखा जाए तो ऐसा नहीं लगता है।
I am just 18 years old and he is 29 although his face doesn't reflect so. First of all, he used my image without my knowledge and consent for his own benefit of publicity. He used this as a means to glorify his image in @BJP and social media. @CyberDost
— Alpika Pandey (@AlpikaPandey) February 2, 2019
अल्पिका ने यह भी कहा की उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से प्रताड़ित करता है। दवे के घर वाले भी इस प्रताड़ना में शामिल है। अल्पिका की हर बात पर शक किया जाता है। उससे बाथरूम में देर हो जाने पर भी सवाल किये जाते है और तो और उसे फोन पर किसी से भी बात नहीं करने दिया जाता है। इसके अलावा उसे अकेले बाहर जाने की भी आज़ादी नहीं है और उसके साथ घर का कोई न कोई सदस्य ज़रूर जाता है।
He tortured me both mentally and physically till the extent that I tried committing suicide. His family supported him in doing so. I didn't have the freedom to even step out of their house without a member accompanying me in the name of honour. @ndtv @GujaratPolice @MinistryWCD
— Alpika Pandey (@AlpikaPandey) February 2, 2019
My loyalty for him was doubted to the extent that he clarified many times what was I doing even when I was in the bathroom. I had to show him each and everything I did on my phone or he would snatch my phone away. He never respected my personal space. @NCWIndia
— Alpika Pandey (@AlpikaPandey) February 2, 2019
अल्पिका 1 फरवरी से अब तक अपने माता पिता माता-पिता के साथ रह रही हैं। उसके ससुराल वाले ट्विटर से पोस्ट को हटाने का दबाब डाल रहे है। लेकिन इस पर प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आयी है।
बहरहाल जब से ट्विटर पर लड़की का पक्ष सामने आया है तब से मोदी के आलोचक इसे मोदी के खिलाफ इस्तेमाल करने लग गए और इन ट्वीट्स के बहाने मोदी के समर्थकों के चरित्र पर सवाल उठाया जाने लगा। इसे देखते हुए अल्पिका ने एक और ट्वीट कर के ये साफ़ किया की वे खुद मोदी के समर्थक हैं और इस मामले का इस्तेमाल मोदी के खिलाफ ना किया जाए।
For those of you who are thinking I dislike Modi or I'm blaming Modi for whatever is happening in my personal life, let me tell you, that is not the case. I am and always will be a desh bhakt and a BIG fan of Modi ji. But I'm against those who use his name for publicity. pic.twitter.com/6LxTUpRiQH
— Alpika Pandey (@AlpikaPandey) February 4, 2019