संस्कृति के खिलाफ है ‘टिक टॉक’ ऐप, तमिलनाडु सरकार लगा सकती है बैन

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
संस्कृति के खिलाफ है ‘टिक टॉक’ ऐप, तमिलनाडु सरकार लगा सकती है बैन

आजकल हर कुछ दिन पर कोई ना कोई नया ऐप मार्केट में फेमस हो जाता है। इन्हीं में से एक 'म्यूजिकली' ऐप भी लोगों के बीच काफी ज्यादा फेमस हुआ था। अब इसी ऐप को अपग्रेड करके इसका नाम ‘टिक टॉक’ ऐप कर दिया गया है। पूरी दुनिया के साथ साथ यह ऐप भारत में भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस ऐप के जरिए आप जल्दी शोहरत पा सकते है। आज के जमाने में हर कोई इसका दीवाना बनता जा रहा है, चाहे वो बच्चा हो या बूढ़ा। इसके लिए आपको बस कुछ सेकंड का वीडियो बनाना पड़ता है।

इस ऐप के जरिए लोग अपने तरह तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करते है। जिन कुछ राज्यों में सबसे ज्यादा यह ऐप यूज किया जाता है उनमें से केरल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्य प्रमुख हैं। कई लोग जल्दी फेमस होने के लिए इस ऐप का गलत तरीके से उपयोग कर रहे है। इस ऐप पर हर दिन अश्लील वीडियो अपलोड किये जा रहे है। इसके मिसयूज को लेकर तमिलनाडु इसके खिलाफ सख्त कदम उठाने का विचार कर रही है।

तमिलनाडु सरकार का कहना है की इसके कारण देश के युवा बिगड़ रहे है और इसके कारण देश का माहौल खराब हो रहा है। तमिलनाडु के इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी मिनिस्टर एम मणिकंद ने राज्य सरकार से इस ऐप को बैन करने की मांग की है। मणिकंदन ने कहा की इस पर जो गंदे वीडियो अपलोड हो रहे है इससे देश की संस्कृति खराब हो रही है। इसके लिए सरकार को जल्द ही अपना फैसला लेना चाहिए। बता दे इस ऐप को बनाने वाली कंपनी भी इसपर आने वाले अश्लील कंटेंट को हटाने में असमर्थ दिखाई दे रही है।

किसी ऐप को बैन करने की यह बात पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी सुसाईड गेम्स के नाम से मशहूर हुए ब्लू व्हेल चैलेंज को बंद करने की मांग की गई थी और बाद में यह गेम धीरे धीरे अब बंद हो गया है। बता दे 'टिक-टॉक' चीनी कंपनी 'बाइट डान्स' का एक ऐप है। जिसके जरिये आप 15 सेकंड की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और फेमस हो सकते है । इस ऐप को सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था। आज भारत में इसका क्रेज़ बहुत ज्यादा बढ़ गया है। टिक टॉक को इस्तेमाल करने वालों में भारतीयों का संख्या करोड़ों में है।अब यह देखना दिलचस्प होगा की यह ऐप भी बैन होती है या नहीं।

GO TOP