नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अपनाया ये फंडा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
2 min read
नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अपनाया ये फंडा

लोकसभा चुनाव 2019 के आने पर ही सभी राजनैतिक पार्टियों ने जोरों शोरों से तैयारियाँ शुरू कर दी है।हर पार्टी अपनी सरकार बनाने के लिए अपना प्रचार करने में लगी हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर देशवासियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है।उन्होंने ब्लॉग लिखकर देश के प्रभावशाली लोगो जैसे राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत की हस्तियों से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान देने की अपील की।

नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे से ही देशवासियों को मतदान करने के लिए अपील कर रहे है।इसके लिए मोदी ने ट्विटर का सहारा लिया है वो लोगो को अपने ट्वीट में टैग करके मतदान के लिए जागरूक कर रहे है। पीएम मोदी ने कई राजनेताओं को अपने ट्वीट में टैग किया है।जैसे- राहुल गाँधी, ममता बनर्जी, मायावती, अखिलेश यादव, शरद पवार सहित और भी राजनेताओं को टैग किया है।

इसके अलावा मोदी जी ने कई फिल्म जगत की हस्तियों टैग करके लिखा की - कई युवा आपकी प्रशंसा करते हैं।उन्हें यह बताने का समय आ गया है: Apna Time Aa Gaya Hai और यह समय हाई जोश के साथ मतदान केंद्र तक जाने का समय है।

इतना ही नहीं खेल जगत से क्रिकटरों और कई खिलाड़यों को टैग करते हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा की - अपने खेल के मैदान में कई रिकॉर्ड बनाये है अब 130 देशवाशियों को जागरूक करें ताकि मतदान का भी रिकॉर्ड बने।

इसके अलावा भी कई न्यूज़ रिपोर्टर और एजेंसियों को भी जागरूक किया है।

बता दे पीएम मोदी सभी को लोकसभा चुनाव के आग्रह इसलिय कर रहे है ताकि देशवासी अधिक से अधिक लोग वोट दे और सोच समझकर नया प्रधानमंत्री चुने।

GO TOP