वीरागंना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर कई मूवीज और टीवी सीरियल बन चुके है। इस साल की शुरुआत में ही बॉलीवुड में कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था। जो एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। अब उन्हीं लक्ष्मीबाई की कहानी पर एक हॉलीवुड फिल्म आ रही है जिसका नाम है- ‘द वॉरियर क्वीन ऑफ झांसी’ (The Warrior Queen of Jhansi)
द वॉरियर क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया है। इस फिल्म को ‘फ्रॉम द मेकर्स ऑफ द मैन हू न्यू इंफिनिटी’ कहकर प्रमोट किया जा रहा है। जहां तक ‘मणिकर्णिका’ और ‘द वॉरियर क्वीन ऑफ झांसी’ की तुलना की बात है तो यह दोनों एक विषय पर बनने वाली दो अलग अलग फिल्में है।‘द वॉरियर क्वीन ऑफ झांसी कि कहानी यह नही की ब्रिटिश ने झाँसी छीन लिया बल्कि उन्हें उसके लिए युद्ध करना पड़ा और उसमें रानी लक्ष्मीबाई ने उन्हें शहादत से पहले पानी पिला दिया।
इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार देविका भीसे ने निभाया है, जो द मैन हू न्यू इंफिनिटी में काम कर चुकी है। इसके अलावा फिल्म में दूसरे बॉलीवुड हॉलीवुड एक्टर्स भी है जैसे - Jodhi May, Rupert Everett, Derek Jacobi, Nathaniel Parker, Ben Lamb, Omar Malik, R. Bhakti Klein, Arif Zakaria और Yatin Karyekar. इस फिल्म को मशहूर भरत नाट्यम डांसर स्वाति भीसे ने डायरेक्ट किया है जो देविका की मां भी हैं। दोनों ने मिलकर फिल्म की कहानी लिखी है।
यह फिल्म पूरी तरह से इंग्लिश में बनी है। लेकिन इसमें कुछ डॉयलोग मराठी भाषा में है। पहले इस फिल्म का नाम ‘स्वर्ड एंड सेप्टर्स: द रानी ऑफ झांसी’ रखा गया था फिर इसे बदला गया। यह फिल्म 15 नवंबर, 2019 को रिलीज़ हो रही है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का Vancouver Women In Film Festival में प्रीमियर रखा गया था।