मुलायम भी इतना नहीं कमा पाए जितना बहु डिम्पल की संपत्ति महज कुछ सालों में बढ़ गई

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
मुलायम भी इतना नहीं कमा पाए जितना बहु डिम्पल की संपत्ति महज कुछ सालों में बढ़ गई

लोकसभा चुनावों के दौरान उत्तरप्रदेश में भाजपा ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की थी और इसी की वजह से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बन पाई। इस चुनाव में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की पत्नी डिम्पल भी भाजपा के उम्मीदवार से चुनाव हार गईं थीं। डिम्पल चुनाव भले हार गईं हो पर अगर उनकी संपत्ति पर नजर डालें तो वो पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

2017 के विधानसभा चुनावों के समय के आंकड़ों की बात करें तो उसी वक़्त डिंपल यादव ने कमाई के मामले में अपने ससुर और दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव को पीछे छोड़ दिया था। उस वक़्त महज 2 साल में डिंपल की कमाई 3 गुना हो गई थी और इतना पैसा तो मुलायम के पास भी नहीं था। गौरतलब है की 2012 के बाइ-इलेक्शन में डिंपल यादव ने कन्नौज से कंटेस्ट किया था। उस समय इलेक्शन कमीशन के पास दाखिल किए गए एफिडेविट में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9 करोड़ रुपए बताई थी। इसके बाद डिंपल यादव ने 2014 में हुए लोक सभा चुनाव के समय सबमिट किए एफिडेविट में अपनी संपत्ति 28 करोड़ रुपए बताई थी। डिम्पल ने सिर्फ 2 साल में अपनी संपत्ति को 3 गुना से भी अधिक बढ़ा लिया था।

2014 के लोक सभा इलेक्शन में मुलायम सिंह ने कुल 15.96 करोड़ रुपए की संपत्ति घोषित की थी।  2007 के यूपी असेंबली इलेक्शन और 2009 के लोकसभा चुनाव में मुलायम ने 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति दर्शाई। लेकिन 2014 के लोक सभा इलेक्शन में मुलायम के कुल असेट्स बढ़कर 15.96 करोड़ रुपए तक पहुंच गए।

अगर बात वर्तमान की करें तो इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में दिए गए हलफनामे के अनुसार पिछले पांच साल में डिंपल यादव की आय में बढ़ोतरी हुई है। जहां 2013-14 में उनकी सालाना आय 28 लाख 31 हजार 838 रुपये थी, वहीं वित्त वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 61 लाख 45 हजार 073 रुपये हो गई थी। वर्तमान में डिंपल के पास कुल तीन करोड़ 68 लाख 16 हजार 108 रुपये की चल संपत्ति है और 9 करोड़ तीस लाख बीस हजार रुपये की अचल संपत्ति है।

GO TOP