इस बार पूरी गांधी फैमली शामिल हो सकती है चुनावों में, रॉबर्ट वाड्रा के चुनावी पोस्टर आये नजर

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
इस बार पूरी गांधी फैमली शामिल हो सकती है चुनावों में, रॉबर्ट वाड्रा के चुनावी पोस्टर आये नजर

लोकसभा चुनाव आने वाले है जिसके लिए कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़माना चाहते है। ऐसे में गांधी परिवार की तरफ से पहले प्रियंका वाड्रा और अब रॉबर्ट वाड्रा के भी इन चुनावों में ताल ठोकने की खबरें आने लगी है। अभी दो दिन पहले रॉबर्ट द्वारा फेसबुक पर पोस्ट आया था की वह आगामी चुनाव लड़ने की सोच रहे है। आज इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए यूपी के मुरादाबाद शहर में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर भी लगा दिए हैं।

जानकारी दे दें की रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद है और प्रियंका गांधी के पति है। वाड्रा द्वारा राजनीति में आने के संकेत दो दिन पहले ही प्राप्त हुए है। रॉबर्ट वाड्रा द्वारा सोशल मीडिया में मिले संदेश के उपरांत मुरादाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाड्रा की उम्मीदवारी के लिए पोस्टर भी लगा दिए हैं।

फेसबुक पर कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कुछ इस तरह से अपने विचारों को व्यक्त किया है कि वर्षों की सीख और अनुभव को बेकार नहीं जाना चाहिए और इसे बेहतर उपयोग में लाया जाना चाहिए। इस पोस्ट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है की वाड्रा भी राजनीति में आ सकते है।

सोशल मीडिया पर उन्होंने यह भी कहा है की मनी लॉन्ड्रिंग केस से उनका नाम हटने के उपरांत अब वह देशवासियों की सेवा करना चाहते हैं। साथ ही यह भी कहा की देश के अलग अलग हिस्सों में वर्षों तक कार्य करते हुए लोगो के हित में कार्य करने की इच्छा प्रबल हुई है खासकर यूपी में और अधिक कार्य करना चाहता हूँ क्योंकि इन जगहों से मुझे बहुत प्यार, स्नेह और सम्मान मिला है जिसे वह लोगो के लिए कार्य करने में लगाना चाहते है।

अक्सर प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा अमेठी और रायबरेली जाते रहते हैं जिसके कारण उनका वहां के लोगो से मिलना भी होता रहता है। अब देखना यह है की आगामी लोकसभा चुनाव में किस्मत किसका साथ देती है।

GO TOP