वो मिम्स में वायरल होने वाला रोता हुआ बच्चा, दरअसल बच्चा नहीं बल्कि 38 साल का एक्टर है

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
वो मिम्स में वायरल होने वाला रोता हुआ बच्चा, दरअसल बच्चा नहीं बल्कि 38 साल का एक्टर है

आजकल सोशल मीडिया पर हर रोज तरह तरह के मिम्स वायरल होते रहते हैं। यदि आप भी सोशल मीडिया पर अपडेट रहते है और रोज सोशल मीडिया ऐप जैसे ट्वीटर, फेसबुक पर एक्टिव रहते है तो आप इन दिनों जो सोशल मीडिया पर मिम्स वायरल हो रहे है उनके बारे में जानते ही होंगे। आपने देखा होगा कई बार सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे के मिम्स वायरल होते है। ये रहा वो बच्चा  

क्या आप जानते यह कौन है? आपको बता दें की इनका नाम Osita Iheme है। सोशल मीडिया पर इनके मिम्स को  PawPaw memes से जाना जाता है। बता दें की यह कोई बच्चा नहीं है बल्कि यह 38 साल का एक आदमी है। Osita Iheme (ओसिता इमे) एक नाइजीरियाई एक्टर है।

उन्हें व्यापक रूप से फिल्म Aki na Ukwa में Chinedu Ikedieze के साथ 'PawPaw' की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

Osita Iheme और Chinedu Ikedieze दोनों को Nollywood or Nigerian film का कॉमेडी किंग माना जाता है।

Osita Iheme नॉलीवूड के बेस्ट एक्टर की गिनती में आते है। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत वर्ष 2003 में बच्चे की भूमिका निभाते हुए की, लेकिन वह फिल्म Aki na Ukwa के बाद प्रसिद्धि हो गए थे। आइये अब हम आपको बता दें की इनके ऊपर कौन कौन से मिम्स बन कर वायरल हो चुके है।

GO TOP