POK से भी आगे बढ़कर किया गया हवाई हमला, 1971 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
POK से भी आगे बढ़कर किया गया हवाई हमला, 1971 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

पुलवामा हमले में हमारे जवानों के शहीद होने के बाद से ही भारत सरकार ने यह ठान लिया था कि इस बार पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देकर ही रहेंगे। इसी कड़ी में आज सुबह तीन बजे के करीब एयर स्ट्राइक कर के रातों रात पाकिस्तान की नींद उड़ा दी गयी है। आतंकवाद के कई ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया है हमारी वायुसेना ने। इसके साथ ही करीब 300 आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों का बदला बहुत बड़े पैमाने पर वायुसेना द्वारा लिया गया।

पुलवामा हमला जैश द्वारा कराया गया था। 20 साल से जैश पाकिस्तान में एक्टिव था लेकिन पाकिस्तान द्वारा जैश पर किसी तरह की करवाई नही की गयी थी। भारतीय एयरफ़ोर्स की एयर सर्जिकल स्ट्राइक में बालाकोट में जैश के कैम्प का खात्मा किया गया। बताया जा रहा है की जैश के मुखिया मौलाना मसूद अजहर के साले युसूफ अजह के साथ साथ इस हवाई हमले में जैश के कई सारे अन्य आतंकवादियों को भी वायुसेना ने ढेर कर दिया है।

बता दें की भारतीय एयरफ़ोर्स की यह सर्जिकल स्ट्राइक पूरी तरह सफल रही। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद को धूल चटाई। इस दौरान भारतीय विमानों ने ना सिर्फ POK बल्कि पाकिस्तान की सीमा भी पार की और आतंकियों के कैम्प तहस नहस कर दिया। भारतीय लड़ाकू विमानों ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी और जब तक पाकिस्तान को कुछ समझ आता उससे पहले ही पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखा दिया गया।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कई ठिकानों पर लेजर गाइडेड बम गिराकर नेस्तनाबूद कर दिया है। मंगलवार तड़के सुबह करीब 3:30 बजे भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 फायटर जेट ने LOC के भीतर 80 किलोमीटर तक अंदर जा कर जैश, लश्कर के लॉन्च पैड तबाह किए। हमारे विमानों ने अलग अलग 20 एयर बेस से उड़ान भरी थी ताकि पाकिस्तान को चकमा दिया जा सके। पाकिस्तान में घुसकर पहली बार इतना बड़ा अटैक किया गया है। भारतीय सेना और भारतीय सरकार के लिए एक बहुत बड़ी जीत है।

GO TOP