ठाकरे रिव्यु: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बखूबी निभाई बाला साहेब ठाकरे की भूमिका

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
ठाकरे रिव्यु: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बखूबी निभाई बाला साहेब ठाकरे की भूमिका

डायरेक्टर: अभिजीत पानसे

स्टार कास्ट: नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अमृता राव, परेश रावल, मोहित रैना

रेटिंग – ***

आज बॉक्स ऑफिस पर अभिजीत पानसे द्वारा निर्देशित बालासाहेब ठाकरे पर आधारित फिल्म “ठाकरे“ रिलीज हुई है। फिल्म ठाकरे में जहाँ बालासाहेब ठाकरे के किरदार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बखूबी अभिनय किया है वहीं काफी लम्बे समय के बाद अभिनेत्री अमृता राव भी इस फिल्म में दिखाई दी है।  अमृता इस फिल्म में बालासाहेब की पत्नी मीनाताई का रोल अदा कर रही है।

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ठाकरे की भूमिका को कबीले तारीफ निभाया है। सिद्दीकी ने बालासाहेब के चलने, उठने, बैठने सभी तरह के भावो को बखूबी निभाया है। एक बार फिर उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनके भाषण देने का अंदाज़ भी लोगो को बहुत पसंद आ रहा है। अमृता राव भी इस फिल्म में बहुत सुन्दर दिख रही है।

इस फिल्म में ठाकरे के जीवन के उन सभी क्षणों को दिखाया गया है जो की राजनीतिक विचारधारा से जुड़े हुए है। इस फिल्म में ठाकरे के 1960 से लेकर 1993 तक के जीवन को दिखाया गया है। ठाकरे के इस काल को बहुत ही खूबसूरत तरीके से परदे पर उतारा गया है। साथ ही इस फिल्म की कास्टिंग भी बहुत ही अच्छे तरीके से की गयी है।

इस फिल्म में बालासाहब ठाकरे के कुछ संवादों को नेचुरल भी रखा गया है। यह संवाद इस फिल्म में जान लाने का कार्य कर रहे है। यह फिल्म राजनीति पर आधारित है इसलिए राजनीति को पसंद करने वालों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी साथ ही बाला साहेब ठाकरे के चाहने वाले भी इस फिल्म को देख सकते है। फिल्म में संगीत पर ज्यादा जोर नहीं दिया गया है जिसके कारण वह इतना प्रभावी नहीं है। अगर फिल्म में अच्छा संगीत होता इस फिल्म में चार चांद लग सकते थे।

GO TOP