26/11 मुंबई हमले के आरोपी आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तान के गुजरांवाला कोर्ट ने ठहराया दोषी

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
26/11 मुंबई हमले के आरोपी आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तान के गुजरांवाला कोर्ट ने ठहराया दोषी

मुंबई पर किये गए 26/11 के आतंकी हमले के गुनेहगार आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तान की गुजरांवाला न्यायालय ने दोषी ठहराया है। इस मामले को पाकिस्तान के गुजरात में ट्रांसफर कर दिया गया है। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से एएनआई ने दी है।

गौरतलब है की आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद पर अंतरराष्‍ट्रीय दबाव के उपरांत पाकिस्‍तान को उसपर कंजा कसना पड़ा था और उसे गिरफ्तार करना पड़ा था।

पहले पाकिस्तान पुलिस ने जमात-उद-दावा के कुछ आतंकियों को लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में स्थित एक ठिकाने पर की गई कार्यवाही में गिरफ्तार किया था।

इसके पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की मीटिंग बुलाई जिसमे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान भी उपस्थित रहे और इस मीटिंग में सरकार ने अपने देश में मौजूद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगा दिए थे। जमात-उद-दावा के साथ साथ इसके एक सहयोगी आतंकी संगठन फ़लाह-ए-इंसानियत पर भी पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंध लगा दिए थे।

GO TOP