प्रियंका रेड्डी मर्डर: तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्‍मद महमूद अली का बेतुका बयान, हो रहा है विरोध

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
प्रियंका रेड्डी मर्डर: तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्‍मद महमूद अली का बेतुका बयान, हो रहा है विरोध

हैदराबाद से एक 27 वर्षीय युवती के रेप करने के बाद जला कर मारने की दिल दहलाने वाली वारदात के सामने आने के बाद देश भर में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर इसके विरोध में हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहा है। इसी बीच तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्‍मद महमूद अली ने इस मामले पर बेहद बेतुका बयान दिया है।

मंत्री मोहम्‍मद महमूद अली ने कहा है कि "अगर उसने अपने आस-पास के लोगों के संदिग्ध‍ व्‍यवहार को लेकर अपनी बहन को फोन करने की बजाय पुलिस को फोन किया होता तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था।"

यह भी पढ़े:- हैदराबाद: महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी का रेप कर जिन्दा जलाया, मोहम्मद पाशा ने दिया घटना को अंजाम?

इस बेहद ही संवेदनशील मामले पर मोहम्‍मद महमूद अली ने कहा, 'हम इस घटना से दुखी हैं, पुलिस अलर्ट है और अपराध पर लगाम लगा रही है। वह एक शिक्षित महिला थी, फिर भी उसने 100 नंबर पर फोन करने की बजाय अपनी बहन को फोन किया। अगर उसने 100 नंबर पर फोन किया होता तो उसे बचा लिया गया होता। 100 एक दोस्ती नंबर है, और हमें लोगों में इसके बारे में जागरूकता फैलानी होगी।'

यह भी पढ़े:- प्रियंका रेड्डी हत्याकांड: मास्टरमाइंड मोहम्मद पाशा समेत सभी चार दरिंदों को पुलिस ने दबोचा

गौरतलब है की हैदराबाद में मंगलवार रात 27 वर्षीय पशु चिकित्सक डॉक्टर प्रियंका रेड्डी का रेप करने के बाद जला कर मार दिया गया था। यह वारदात हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर में तब हुई जब प्रियंका रेड्डी कि स्कूटी पंक्चर हो गई। मदद करने के बहाने प्रियंका को मोहम्मद पाशा समेत चार अन्य लोगों ने उठा लिया और खाली जगह पर ले गए। जहाँ उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और उसके बाद करीब 30 km दूर ले जाकर उसपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया गया। आरोपियों ने शराब पी रखी थी। आरोपियों के पास पुलिस को प्रियंका के अंतर्वस्त्र भी मिले।

GO TOP