क्या चल रहा है अंदरखाने में? कांग्रेस के बड़े नेता को हराने वाले भाजपा सांसद से मिले अजित पवार

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
क्या चल रहा है अंदरखाने में? कांग्रेस के बड़े नेता को हराने वाले भाजपा सांसद से मिले अजित पवार

जब से महाराष्ट्र में चुनाव ख़त्म हुए तब से महाराष्ट्र की राजनीति में कई उतार चढ़ाव आये हैं। अभी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरी ओर एनसीपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने मुंबई स्थित निवास पर नांदेड़ के भाजपा सांसद प्रताप चिखलीकर से मुलाकात की है। बता दें कि प्रताप चिखलीकर ने नांदेड़ के पूर्व सांसद एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चह्वाण को उनके गढ़ में हराया था।

अजित पवार की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से अफ़वाहों और अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। अभी शिवसेना को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए विधानसभा में बहुमत साबित करना है और ऐसे मौके पर अजित पवार का भाजपा सांसद से मिलना कई प्रकार की अफ़वाहों को हवा दे रहा है।

इस पूरे मामले में अजित पवार ने सफाई देते हुए कहा कि "यह सिर्फ सदीक्षा (शिष्‍टाचार) भेंट थी। मुझसे अनेक दलों के नेता मिल रहे हैं। बारामती के लोग जानते हैं कि अजित पवार किधर हैं। अजित पवार ने उपमुख्‍यमंत्री के पद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी उन्‍हें जो जिम्‍मेदारी दी देगी, वह उसे ग्रहण करेंगे। उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि संजय राउत ने 170 का जो आंकड़ा (विधायकों की संख्‍या) बताया है, वहां तक हम लोग जरूरी पहुँचेंगे।

गौर करने वाली बात यह है कि अजित पवार ने भाजपा नेताओं के साथ पहले सरकार बनाई थी जिसमे देवेंद्र फडणवीस मुख्‍यमंत्री और अजित पवार उपमुख्‍यमंत्री बने थे परन्तु विधायकों का संख्‍या बल उनके साथ नहीं होने की वजह से यह सरकार गठन के 80 घंटे के अंदर गिर गई दोनों नेताओं को इस्‍तीफा देना पड़ा गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाई। सियासी विश्लेषकों का मानना है की राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस के गठजोड़ वाली नई सरकार ज्‍यादा दिन नहीं चल पाएगी।

GO TOP