भारतीय क्रिकेट टीम नीले रंग की जर्सी के बजाय भगवा रंग की जर्सी में आएगी नजर

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
भारतीय क्रिकेट टीम नीले रंग की जर्सी के बजाय भगवा रंग की जर्सी में आएगी नजर

2019 के विश्वकप में विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया एक के बाद एक मैच जीतती जा रही है। अब 30 जून को उसका मुकाबला मेजबान इंग्लैंड के साथ होना है। दोनों ही टीम विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, ऐसे में दोनों के बीच यह मुकाबला बहुत रोमांचक होने वाला है। इस मैच से जुड़ी एक और दिलचस्प खबर यह है कि इस मैच में टीम इंडिया की जर्सी अपने परंपरागत नीले रंग में न होकर नारंगी रंग में होगी। टीम इंडिया के द्वारा इस मैच में अपनी वैकल्पिक जर्सी का इस्तेमाल किया जायेगा।

किसी भी आईसीसी इवेंट में मेजबान टीम को अपनी जर्सी का रंग बरकरार रखना होता है। चूँकि भारत और इंग्लैंड की जर्सी एक ही नीले रंग की है इसलिए भारत को 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी वैकल्पिक जर्सी का इस्तेमाल करना होगा। इस मैच में भारत के द्वारा नारंगी या भगवा रंग की जर्सी का प्रयोग किया जायेगा।

इस वर्ल्ड कप में 2 जून को बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी जर्सी बदली थी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पीले रंग की शर्ट पहनी थी। 22 तारीख को साउथेम्प्टन में भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच में अफग़ानिस्तान को भी अपनी जर्सी में बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि इस मैदान में भारत को मेजबान टीम का दर्जा दिया गया है।

इस बीच टीम इंडिया की फेक जर्सी भी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है जिसे लोग भाजपा की राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं। फेक जर्सी पर कोई कह रहा है कि "क्या टीम इंडिया की जर्सी अमित शाह ने डिज़ाइन की है?" कुछ लोग इसे लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत से भी जोड़ रहे हैं जो कि किसी भी मायने में सही नहीं कहा जा सकता।

टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों के तीनों जीते हैं। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत के अभी 5 मैच बाकी है उसे अफग़ानिस्तान और इंग्लैंड के अलावा श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के साथ भी खेलना है। भारत अंतिम लीग मैच 6 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।

GO TOP