बॉलीवुड फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद सनी लियॉन अब अपनी किस्मत साउथ की फिल्मों में आजमाने जा रही है। बॉलीवुड में सनी ने रागिनी एमएमएस 2, बेईंमान लव, वन नाईट स्टैंड जैसी मूवी किये हैं। अब सनी लियॉन जल्द ही मलयालम मूवी में नज़र आने वाली है। सनी लियॉन इस मूवी में मलयालम अभिनेता अजु वर्गीज के साथ परदे पर पहली बार नज़र आएगी । इस मूवी का नाम 'मधुर राजा' जो मलयालम फिल्म 'पोकिरी राजा' का सीक्वल है जो साल 2010 में रिलीज हुई थी ।
अभी कुछ दिन पहले सनी लियॉन और अजु वर्गीज के सेट से एक फोटो वायरल हुई थी। इस फोटो में सनी अपने एक्टर ममूटी की तरफ बड़ी प्यार से देख रही है। सनी के बाद अजु वर्गीज ने इसी फोटो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'इक्का के साथ अक्का’ , इसका मतलब होता है ‘भाई के साथ बहन ‘। ये रहा फोटो :
“Madhura Raja” & Sunny 😎😎@mammukka @SunnyLeone pic.twitter.com/jxB6zhW6Hc
— Aju Varghese (@AjuVarghesee) January 28, 2019
यह फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगो ने इस फोटो लेकर भद्दे कॉमेंट्स किये और इसको ट्रोल करते हुए काई सारे मीम्स भी बना डाले।इस विवाद को देखते हुए अजु वर्गीज ने ये फोटो अपनी फेसबुक प्रोफाइल से हटा ली।लेकिन यह अभी भी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर नज़र आ रही है। देखे -
why you are not participate this Dance with #Mammootty and @SunnyLeone
— Bilal John Kurishingal (@BilalJohnKuris4) January 28, 2019
Ajuetta ningale pic ille chechiyumayi😛😛?
— Shahid Sulaiman (@ShahidSulaiman7) January 28, 2019
आपको बता दे सनी लियॉन इस मूवी में भी एक आइटम सॉन्ग करती नज़र आएगी।सनी लियॉन इस सॉन्ग में ऐक्टर ममूटी के साथ ठुमके लगाते नज़र आएगी।