ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए

भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के पहले पाकिस्तान ने पायलट की कुछ वीडियो जारी किया थे।जिनमे से एक वीडियो था जिसमे पायलट अभिनंदन कप में चाय पीते नज़र आये थे।यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।अपनी बहादुरी के कारण अभिनंदन पाकिस्तान के लोगो का भी दिल जितने में कामयाब रहे है।बता दे पकिस्तान में एक चाय वाले ने फेमस होने के लिए पायलट विंग कमांडर की तस्वीर लगा ली है।

बता दे पाकिस्तान के एक शहर 'रहीम यार खान' में रहने वाले एक युवक ने अपनी चाय की दुकान पर अभिनंदन की फोटो लगाई है। इस दुकान के मालिक हैं अब्दुल हक़ खान है। कहा जा रहा रहा जब पाकिस्तान ने अभिनंदन का चाय पीने वाला वीडियो जारी किया था।उसी के बाद अब्दुल ने यह टी स्टाल खोलने की सोची थी। उसने अपनी दुकान पर अभिनंदन की तस्वीर लगाई है और उसके नीचे  उर्दू में एक सन्देश भी लिखा है। जिसका मतलब है - "ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए"

यह तस्वीर ट्विटर पर उमर फरूक नाम के एक शख्स शेयर की है।जिसके बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उमर के ट्वीट पर दोनों मुल्कों के लोग मुहब्बत बरसाने लगे, देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया ।  हमें अरब न्यूज पाकिस्तान पर भी इस टी स्टॉल की खबर दिखी। ये रहा वो ट्वीट -

बता दे अरब न्यूज पाकिस्तान ने चाय की दुकान वाले से बात की थी। जिससे मालूम पड़ा अब्दुल पाकिस्तान के ‘रहीम यार खान’ शहर में रहते हैं। इसके पहले अब्दुल पिछले कई सालों से यहां ढाबा चला रहा है।जिसके बाद जब उन्होंने भारतीय कमांडर का चाय वाला वायरल वीडियो देखा।जिसके बाद उन्होंने यह दूकान खोलने का सोचा था।

तस्वीर की प्रमाणिकता पर हम कोई दावा तो नहीं करते लेकिन अगर ये सच है तो पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वो जरिया बन सकते हैं जिससे दोनों देशों के बीच की दूरियां कम हो सके।

GO TOP