भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के पहले पाकिस्तान ने पायलट की कुछ वीडियो जारी किया थे।जिनमे से एक वीडियो था जिसमे पायलट अभिनंदन कप में चाय पीते नज़र आये थे।यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।अपनी बहादुरी के कारण अभिनंदन पाकिस्तान के लोगो का भी दिल जितने में कामयाब रहे है।बता दे पकिस्तान में एक चाय वाले ने फेमस होने के लिए पायलट विंग कमांडर की तस्वीर लगा ली है।
बता दे पाकिस्तान के एक शहर 'रहीम यार खान' में रहने वाले एक युवक ने अपनी चाय की दुकान पर अभिनंदन की फोटो लगाई है। इस दुकान के मालिक हैं अब्दुल हक़ खान है। कहा जा रहा रहा जब पाकिस्तान ने अभिनंदन का चाय पीने वाला वीडियो जारी किया था।उसी के बाद अब्दुल ने यह टी स्टाल खोलने की सोची थी। उसने अपनी दुकान पर अभिनंदन की तस्वीर लगाई है और उसके नीचे उर्दू में एक सन्देश भी लिखा है। जिसका मतलब है - "ऐसी चाय जो दुश्मन को भी दोस्त बनाए"
यह तस्वीर ट्विटर पर उमर फरूक नाम के एक शख्स शेयर की है।जिसके बाद से ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उमर के ट्वीट पर दोनों मुल्कों के लोग मुहब्बत बरसाने लगे, देखते ही देखते ये ट्वीट वायरल हो गया । हमें अरब न्यूज पाकिस्तान पर भी इस टी स्टॉल की खबर दिखी। ये रहा वो ट्वीट -
As Abdul Haq Khan watched the news, he decided to set up a tea stall at his restaurant and had a banner printed with the face of Indian Wing Commander Abhinandan Varthaman splashed across it drinking tea. This is his story: #Pakistan #Indiahttps://t.co/eHnoqD49eH pic.twitter.com/h4LFUIwZJA
— Arab News Pakistan (@arabnewspk) March 12, 2019
बता दे अरब न्यूज पाकिस्तान ने चाय की दुकान वाले से बात की थी। जिससे मालूम पड़ा अब्दुल पाकिस्तान के ‘रहीम यार खान’ शहर में रहते हैं। इसके पहले अब्दुल पिछले कई सालों से यहां ढाबा चला रहा है।जिसके बाद जब उन्होंने भारतीय कमांडर का चाय वाला वायरल वीडियो देखा।जिसके बाद उन्होंने यह दूकान खोलने का सोचा था।
A customer poses next to a new tea stall in Pakistan Rahim Yar Khan city on March 12, 2019. The stall is inspired by a tea-drinking Indian pilot captured and released by the Pakistan army last month.The banner reads:“The kind of tea that turns an enemy into a friend #JF17Thunder pic.twitter.com/91OlSg2Z1d
— Anam Ahsan (@anamahsan10) March 12, 2019
तस्वीर की प्रमाणिकता पर हम कोई दावा तो नहीं करते लेकिन अगर ये सच है तो पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वो जरिया बन सकते हैं जिससे दोनों देशों के बीच की दूरियां कम हो सके।