सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा POK में हुआ हमला सेल्फ डिफेन्स है, इससे कोई अंतराष्ट्रीय नियम नहीं टूटे

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा POK में हुआ हमला सेल्फ डिफेन्स है, इससे कोई अंतराष्ट्रीय नियम नहीं टूटे

14 फ़रवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद से देश की जनता और देश की सेना में बेहद आक्रोश था, जिसे मोदी सरकार ने बेहद ही गंभीरता से लिया है। प्रधांनमत्री  नरेंद्र मोदी ने हमले के तुरंत बाद ही कहा था ‘इस हमले के अपराधियों को माफ़ नहीं किया जायेगा।’ मोदी जी के यही शब्द आज तब सच हो गये जब आज सुबह तड़के 12 मिराज हवाई जेट से जैश ए मोहम्मद के कंट्रोल रूम सहित 12 ठिकानों पर हमला कर दिया है जिससे भारत पाकिस्तान की सीमा पर तनातनी का माहौल बन गया है।

बता दे कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओक) भारत का एक अभिन्न हिस्सा और इसपर  पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्ज़ा किया हुआ है, पर ये हिस्सा भारत का ही है जिस पर भारत हमेशा से अपना अधिकार है। अपने इस हिस्से पर भारत ने जैश ए मोहम्मद के कन्ट्रोल रूम सहित 12 ठिकानो पर हवाई हमला कर दिया है।

इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक ट्वीट किया और कहा “बिना किसी अंतराष्ट्रीय कानून को तोड़े हमने अपने स्वयं के क्षेत्र में जिसे सब POK कह रहे है पर आत्मरक्षा के लिए हमला किया गया है”

बता दे कि भारत द्वारा किये गए इस हवाई हमले के बाद पाकिस्तान और भारत की गुजरात स्थित कच्छ की सीमा पर भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के ड्रोन को भी गिरा दिया गया है।

भारत सरकार द्वारा किये जवाबी हमले की सरहाना देश के पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ के नेताओं ने की है। इस बाबत समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की है। इनके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा की “भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई ज़बरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।”

GO TOP