केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर देश के राजनैतिक पंडित बड़े हैरान हैं। उन्होंने कहा है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी जब राजनीति से सन्यास ले लेंगे तब उसके बाद वे भी राजनीति से सन्यास ले लेंगी। बता दें की प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मध्य उम्र का अंतर बहुत ज्यादा है। इन दोनों के बीच उम्र का अंतर 26 साल का है। ऐसे में राजनीतिक पंडितों को इस बयान पर हैरानी हुई जब ईरानी ने कहा की वे मोदी के रिटायर होने पर राजनीति छोड़ देंगी।
टीवी अभिनेत्री से राजनीति में रसूखदार पद प्राप्त करने तक का सफर कम समय में प्राप्त कर लेने वाली स्मृति ईरानी ने ये बयान रविवार के दिन पुणे शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। इस कार्यक्रम के दौरान स्मृति से जब पूछा गया की भाजपा 2019 में सत्ता में आएगी या नहीं? तो इस प्रश्न के जवाब में स्मृति ने कहा कि ‘लोगों को लगता है कि मोदी जी राजनीति में ज्यादा दिन नहीं रहेंगे, लेकिन मैं विश्वास दिला सकती हूं कि वे यहां कई सालों तक रहेंगे’।
इसी कार्यक्रम में आगे जब स्मृति से पूछा गया कि क्या वे मोदी के बजाय किसी अन्य नेता के अंदर कार्य नहीं करना चाहतीं हैं? इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी भी राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जी के साथ ही काम कर रही हूं। पिछले 18 सालों में मैंने कई नेताओं के साथ काम किया है। मुझे वाजपेयी जी और आडवाणी जी जैसे नेताओं के साथ भी काम करने का मौका मिला। यह गर्व की बात है।’’
जब ईरानी से 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने पर प्रश्न किये गए तब इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लडूंगी या नहीं, इसका फैसला भाजपा और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।” ईरानी ने कहा कि ‘वर्ष 2014 के चुनाव में अमेठी के लोग मुझे अच्छे से पहचानते भी नहीं थे, लेकिन अब वहां के सभी लोग मुझे जानते हैं कि मैं कौन हूं।’ बता दें की वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी आप उम्मीदवार कुमार विश्वास और राहुल गांधी के खिलाफ खड़ी हुई थीं पर उस समय स्मृति राहुल को हारने में कामयाब नहीं हो पायीं थी।