बांग्लादेश क्रिकेट टीम जिस मस्जिद में नमाज पढ़ रही थी, वहां हुई अंधाधुंध फायरिंग

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
बांग्लादेश क्रिकेट टीम जिस मस्जिद में नमाज पढ़ रही थी, वहां हुई अंधाधुंध फायरिंग

बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है। वहाँ वो टेस्ट मैच सीरीज के लिए गयी हुई थी।बता दे  बांग्लादेश के खिलाडियों के साथ एक आतंकी घटना होते होते बची है।न्यूजीलेंड और बांग्लादेश के बीच तीसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में होने वाला था।मैच के एक दिन पहले बांग्लादेश की पूरी टीम क्राइस्टचर्च के पास मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे।ये सभी क्रिकेटर मस्जिद पहुंचे ही थे कि वहां मौजूद कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर दिया।हमले की खबर मिलते ही सभी मेहमान खिलाड़ी भागकर तुरंत गाड़ी में पहुंचे आैर सीधे होटल के लिए निकल गए।

बता दे यह क्राइस्टचर्च के उपनगरीय इलाके लिनवुड में भी एक मस्जिद में फायरिंग की खबरें हैं। जिस समय बांग्लादेश टीम नमाज पढ़ रही थी। तभी वंहा अचानक अज्ञात हमलवारों ने गोलीबारी शुरू कर दी।इस गोलीबारी में करीब दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है।कहा जा रहा  हमलवारों ने दो मस्जिदों में फायरिंग की है।जिसमे में एक का नाम अल नूर मस्जिद है।फायरिंग सुनते ही पूरी टीम में हड़कंप मच गयी और फायरिंग के दौरान पूरी टीम ने पार्क के रास्ते भागकर जान बचाई।बता दे टीम के सभी खिलाडी सुरक्षित है।इसकी जानकरी टीम के एक खिलाडी ने दी।

इस हमले के बाद दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट अब कैंसिल कर दिया गया है। इसको लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपस में बातचीत की हो सकता है यह तीसरा टेस्ट मैच की तारीख आगे बढ़ा दी जाए।पुलिस इस हमले की जाँच कर रही है।एक रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग करने वाले युवक 28 साल का है और उसने करीब 50 गोलियां चलाईं।उसने काले कपडे पहन रखे थे और हेलमट पहना हुआ था।

GO TOP