दूल्हे ने मेंहदी में लिखवाया Namo Again, बारात रुकवाकर आशीर्वाद देने पहुंचे शिवराज

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
दूल्हे ने मेंहदी में लिखवाया Namo Again, बारात रुकवाकर आशीर्वाद देने पहुंचे शिवराज

शादी एक ऐसा मौका होता हैं जो दूल्हे दुल्हन के साथ साथ पूरे परिवार और रिश्तेदारों के लिए भी ख़ुशियों का मौका होता है। शादियों में आने वाले मेहमान भी शादियों में चार चाँद लगा देते हैं। ऐसे में अगर किसी सामान्य सी शादी में अचानक से किसी प्रदेश का पूर्व मुख्यमंत्री आशीर्वाद देने के लिए पहुँच जाए तो उस शादी में शिरकत कर रहे लोगों का उत्साह और ज्यादा बढ़ जाता है।

कुछ ऐसा ही हुआ इंदौर में हुए एक शादी समारोह में। दरअसल इंदौर में निकले एक बारात में जब लोग डांस कर रहे थे तभी सब को पता चला की उनकी बारात में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं। बता दें की शिवराज सिंह ने इंदौर की एक सड़क पर निकली एक बारात को अचानक से रोक दिया और शिवराज दूल्हे के पास पहुंचे और उसको नए जीवन की शुरुआत के लिए सुभाशीष दिया। इस दौरान इस दौरान शिवराज ने दूल्हे को टीका भी लगाया।  बारात में उपस्थित लोग अपने आँखों के सामने घट रहे इस वाक्ये को देख कर आश्चर्यचकित थे।

बता दें की सोमवार को किसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिवराज भोपाल से इंदौर पहुंचे थे और कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जब देर शाम वे इंदौर से वापिस भोपाल लौट रहे थे कि तभी उनके रास्ते में एक बारात नजर आई। जब शिवराज ने अपने रास्ते में एक बारात को देखा तो वे अपने आप को उस बरात में शामिल होने से रोक नहीं पाए और अपनी कार से उतर कर बारात में मौजूद दूल्हे को आशीर्वाद देने पहुँच गए।

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान को किसी ने बताया था कि इस बारात के दूल्हे ने अपने हाथों में जो मेंहदी लगाई है उसमे मोदी Again इन 2019 लिखा गया है। ये जानकार शिवराज और ज्यादा खुश हो गए। बारात को रुकवाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने दूल्हे को माला पहना कर अपनी शुभकामनाएं दी।

बता दें की इस बारात के दूल्हे का नाम अनुभव वर्मा है और इन्होने अपने हाथों में जो मेंहदी लगाईं है उसमे मोदी का समर्थन दिखाया है। अनुभव ने बताया कि वे 2019 में केंद्र की सत्ता में दोबारा से भाजपा को देखना चाहते हैं, और इसीलिए उन्होंने खास तौर पर अपने हाथों में अपनी जीवनसाथी का नाम न लिखवाकर नमो अगेन लिखवाया है।

GO TOP