पत्रकार द्वारा छत्रपति शिवाजी को ‘शिवाजी’ कहने पर टोक कर शरद केलकर सोशल मीडिया पर छाये

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
पत्रकार द्वारा छत्रपति शिवाजी को ‘शिवाजी’ कहने पर टोक कर शरद केलकर सोशल मीडिया पर छाये

कल फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जो कि दर्शकों को बहुत ही पसंद आया है। इस फिल्म में सैफ अली खान, अजय देवगन, शरद केलकर, काजोल सहित कई अन्य अभिनेता है। फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में अभिनेता शरद केलकर निभा रहे हैं। कल ट्रेलर लॉन्च के समय जब उनसे एक रिपोर्टर ने एक सवाल पूछा तो उनका जवाब सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।

दरअसल तानाजी: द अनसंग वॉरियर फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के मौके पर फिल्म के सभी कलाकार के साथ मीडिया के लोग भी उपस्थित थे। तब एक रिपोर्टर ने शरद केलकर से एक सवाल पूछा "आप शिवाजी का रोल प्ले कर रहे हैं?" तभी शरद ने रिपोर्टर को टोका और कहा "छत्रपति शिवाजी महाराज"

शरद के इस रिप्लाई से पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। इस पर शरद के एक फैन ने तारीफ़ करते हुए कहा "अब तो मैं ये फिल्म जरूर देखने जाऊंगा। क्योंकि छत्रपति शिवाजी का रोल ऐसे एक्टर ने किया है जो उन्हें समझता है।"

शरद का यह वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को सोशल मीडिया पर "वीडियो ऑफ़ द डे" बता रहे है। गौरतलब है कि यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने वाली है।

GO TOP