कश्मीर पर अफवाह फ़ैलाने वाले फेसबुक पोस्ट करने पर AMU के दो प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
कश्मीर पर अफवाह फ़ैलाने वाले फेसबुक पोस्ट करने पर AMU के दो प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। हाल ही में जम्मू कश्मीर पर भ्रामक फेसबुक पोस्ट साझा करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके पति पर मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों पर सेना व केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट डालने का आरोप है।

रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू महासभा के नेता अशोक पांडेय द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। हिंदू महासभा के नेता का कहना है कि दोनों फेसबुक पर लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रहे है। जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर हुमा प्रवीण (34) और उनके पति नईम शौकत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

14 नवंबर को शिकायत कर्ता अशोक पांडेय ने अपनी शिकायत में हुमा प्रवीण की फेसबुक पोस्ट का उल्लेख किया है। इस पोस्ट में कहा गया था, ‘सच में संपर्क टूट जाना कितना खतरनाक और दुखद होता है? चाहे चंद्रयान हो या कश्मीर।’ वही शौकत की फेसबुक पोस्ट में कहा गया, ‘आपके दिमाग में शौचालय और कश्मीर मुठभेड़ स्थल बना हुआ है।’

एफआईआर दर्ज होने पर  हुमा प्रवीण ने बताया कि वह एफआईआर दर्ज होने को लेकर हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा दिल पसीज गया था क्योंकि मैं घाटी में बंदी के दौरान अपने पति से संपर्क नहीं कर पाई थी। मैंने कुछ अनुचित नहीं लिखा, मैंने सिर्फ दूसरों द्वारा लिखी पोस्ट ही शेयर की थी। मेरी एक छोटी बेटी है और अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पाने की भावना को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।’

GO TOP