पत्रकार बरखा दत्त को अश्लील तस्वीर भेजने वाले शब्बीर गुरफान को पुलिस ने पकड़ा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
पत्रकार बरखा दत्त को अश्लील तस्वीर भेजने वाले शब्बीर गुरफान को पुलिस ने पकड़ा

पत्रकार बरखा दत्त की गन्दी तस्वीर भेजने वाले शब्बीर गुरफान पिंजरी को दिल्ली पुलिस ने सूरत से धर पकड़ा है। पिछले महीने शब्बीर गुरफान पिंजरी पर पत्रकार बरखा दत्त की गन्दी तस्वीर भेजने का आरोप लगाया गया था। इसके अतिरिक्त तीन अन्य लोगो को अश्लील मैसेज भेजने के जुर्म में भी गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दे की 18 फरवरी को एक पत्रकार बरखा दत्त को एक अनजान नंबर से वाट्सअप किया गया था जिसमे अश्लील तस्वीरें भेजी गयी थी। इस मामले की शिकायत दिल्ली साइबर सेल में दर्ज की गयी थी।

पकड़े गए चारों आरोपियों का कहना है की उन्हें बरखा दत्त का नंबर सोशल नेट्वर्किंग साइट्स से प्राप्त हुआ था। फिर बरखा के नंबर को “ एस्कॉर्ट सर्विस” के नाम से प्रचारित किया गया था। उसके बाद ही उन्होंने बरखा को मैसेज करना शुरू किया था।

इस तरफ की तस्वीर को भेजने के लिए राष्ट्रवाद समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया गया था और ट्वीट किया गया था की राष्ट्रवाद के नाम पर उन्हें लिंग की फोटो भेजी गयी है।

बता दे की जिन चार आरोपियों को  पकड़ा गया है उसमे से एक मुस्लिम आरोपी है।  यह  उन लोगो पर सवाल खड़े करता है जो इसके पीछे राष्ट्रवाद को जिम्मेदार ठहरा रहे है। ऐसा कई बार हुआ है की आरोपी यदि मुस्लिम होता है तो पत्रकार भी चुप हो जाते है।

आरोपी को किसी भी धर्म के साथ जोड़ना सही नहीं है। इसे एक अपराधी के तौर पर ही देखना चाहिए। केवल विकृत मानसिकता वाले लोग ही इस तरह की हरकत कर सकते है।

इस तरह की उम्मीद वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त से भी नहीं की जा सकती की वह इस मामले को राष्ट्रवाद से जोड़ दें।

GO TOP