पूरी दुनिया में आज क्रिसमस की धूम है, अगर भारत की बात करें तो भारत में भी हर तरह क्रिसमस के त्यौहार का जश्न मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में भी इस त्यौहार को धूमधाम से सेलेब्रेट किया जाता है। बॉलीवुड सेलेब्स क्रिसमस के अवसर पर पार्टी करते हैं और सैंटा क्लाउज कि ड्रेस और कैप पहनकर खूब सारी तस्वीरें खिचवाते हैं। इन सेलेब्स में दो ऐसी सेलेब हैं जो सेक्सी सैंटा बनकर लोगों का आकर्षण अपनी तरफ खींच रही हैं।
ये दो बॉलीवुड की सेक्सी सेलेब सैंटा हैं शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे। दोनों ने ही सैंटा ड्रेस में अपनी दिलकश अदाओं का खूब जलवा दिखाया है। इन दोनों के सेक्सी सैंटा ड्रेस वाले फोटोशूट एक वक़्त पर खूब वायरल हुए थे। आज भी हर क्रिसमस पर उनकी ये तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
बोल्ड और बिंदास एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा अपनी रिवीलिंग तस्वीरों और हॉट वीडियोज के लिए अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वे मशहूर अदालत मैगजीन प्लेबॉय के लिए फोटोशूट कराने वाली पहली भारतीय महिला हैं। शर्लिन ने प्लेबॉय के लिए किये अपने फोटोशूट में न्यूड हो कर बोल्ड अदाएं दिखाई थी। इसी वजह से तब वे खूब चर्चा में भी रही थीं।
शर्लिन ने इसके अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। शर्लिन की इमेज बोल्ड हो गई है जिस वजह से होने फिल्मों में भी सिर्फ बोल्ड किरदार ही निभाने को मिलते हैं।
शर्लिन के अलावा जिस बोल्ड सेलेब की तस्वीरें सेक्सी सेंटा के तौर पर वायरल हुई थी वे हैं बोल्ड डीवा पूनम पांडे। पूनम को कौन नहीं जानता है, वे साल 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद तब चर्चा में आ गयीं थी जब उन्होंने कहा था की अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो वे न्यूड हो कर पोज करेंगी।
बता दें की पूनम के इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट में बोल्ड तस्वीरों और वीडियो की भरमार है। उनके बोल्ड वीडियोज को खूब पसंद किया जाता है साथ ही इन वीडियोज को लोग शेयर भी खूब करते हैं। सेक्सी सैंटा बनीं पूनम पांडे की तस्वीर हर क्रिसमस पर वायरल होती है।