मोदी सरकार ने देश हित के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की है और उन योजनाओं को अपने कार्यकाल में पूरा भी किया है।जिसके कारण भारतीय नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त हो पा रहा है।
देश के सभी घरो में बिजली पहुंचे इसके लिए मोदी सरकार ने 25 सितंबर 2017 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 'सौभाग्य योजना' की शुरुआत थी। यह योजना अक्टूबर 2017 में पाकुड़ जिला में शुरू की गयी थी और यह योजना जून तक चलने वाली है। बता दे की इस योजना के तहत पाकुड़ के 35,278 घरों में अब तक बिजली पहुंच चुकी है।
करीब ६० प्रतिशत गरीबों ने २ साल पहले यह नहीं सोचा होगा की उनके घर में भी बिजली जैसी रोशनी आएगी। परन्तु मोदी सरकार ने इस नामुमकिन कार्य को भी करके बता दिया की सब मुमकिन है।
सौभाग्य योजना के द्वारा बहुत से पिछड़े जिले के गरीबों की जीवनशैली में परिवर्तन आया है।गांवों के लोग के पास देखने को घरो में टीवी आ गयी है और उनके भी हांथो में मोबाइल आ गए है।ग्रामीण लोग भी आधुनिक युग में शामिल हो रहे है।गावों में बिजली पहुंचने से ग्रामीण शहरी जीवन को अपना रहे है। इस दृश्य को किसी कार्यक्रम या फिर शादी के अवसरों पर आसानी से देखा जा सकता है।