सट्टा बाजार लोकसभा चुनावों में विपक्ष को नहीं दे रहा भाव, नरेंद्र मोदी पर है विश्वास

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
सट्टा बाजार लोकसभा चुनावों में विपक्ष को नहीं दे रहा भाव, नरेंद्र मोदी पर है विश्वास

लोकसभा चुनाव 2019 की डेट्स पास आ रही है जिसके कारण पार्टियों में गर्मागर्मी बढ़ गयी है। इस बार किसकी सरकार बनेगी इस बात पर चर्चाएं चल रही है। इन दिनों सट्टा बाजार भी जोरोशोरों से चल रहा है।  चुनावों को लेकर सट्टा बाजार में अधिक सक्रियता बनी हुई है। सट्टा बाजार में आजकल कहा जा रहा है की यह किसी एक पार्टी के पक्ष में नहीं होता लेकिन सट्टा बाजार द्वारा किये गए आकलन बहुत ही सटीक होते है।

बता दे की इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग 200000 करोड़ रुपये सट्टा बाजार में लगाए गए है। इस बार सट्टा बाजार बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहा है जिसके चलते बीजेपी के समर्थकों को ख़ुशी मिल सकती है।

सत्ता बाजार बीजेपी को आम आदमी के लिए टैक्स छूट, किसानों और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे मामले के लिए चुनाव में विजय पाने का रास्ता मान रहा है।

जानकारी दे दें की एशिया का सबसे जानामाना सट्टा बाजार राजस्थान के फलोदी में है। किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी इस पर  सट्टा लगाया जाता है साथ ही किस राज्य में कितनी बारिश होगी इस पर भी यहाँ सट्टा लगता है। बता दे की फलौदी सट्टा बाजार ने लोकसभा उपचुनाव के परिमाण आने से पहले राजस्थान की तीन सीटों पर कांग्रेस के आने के बारे में बताया था जो सही साबित भी हुए। कौन मंत्री बनने वाला है? और कौन प्रधानमंत्री इस पर भी यहाँ सट्टा लगाया जाता है। फलौदी सट्टा बाजार का अपना ही एक इंटेलिजेंस नेटवर्क भी है। जिसके द्वारा हर राज्य में बैठकर नेटवर्क डाटा को इक्कठा किया जाता है। उसके बाद इस डाटा पर सटोरिए विश्लेषण कर भाव को तय किया जाता है। हालाँकि हर बार इनके द्वारा किया गया आकलन सही निकलता है।

बता दे की इस मशहूर फलौदी सट्टा बाजार ने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2019 में प्रधानमंत्री बनने के संकेत दिए है।

GO TOP