एंटरटेनमेंट की दुनिया में नया तड़का लगाने के लिए अब वेब सीरीज अहम भूमिका निभा रही है और युवाओं में ये बहुत पॉपुलर होती जा रही है। अगर आप टीवी पर सास बहु वाले सीरियल देख देख के उब चुके है तो मनोरंजन के लिए और बोरियत को दूर करने के लिए वेब सीरीज का सहारा ले सकते है। नेट फिलक्स, अमेजन प्राइम, ऑल्ट बालाजी और वियू जैसे वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अलग अलग तरह की वेबसीरीज तहलका मचाये हुए है।
सबसे पहले हम आपको बता दे वेब सीरीज क्या है? वेब सीरीज के 8 से 10 एपिसोड होते है, जिसमें हमें अलग-अलग कहानियां देखने को मिलती है वेब सीरीज को डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रतिदिन एक एपिसोड या सप्ताह में एक एपिसोड दिखाया जाता है। वेब सीरीज में आपको रोमेंटिक, कॉमेडी, फैमिली ओरिएंटेड हर तरह की कहानियाँ देखने को मिल सकती है।
आज हम आपको यहाँ ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें आपको ज़रुर देखना चाहिए। इन वेब सीरीज की कहानियाँ पूरी तरह मनोरंजन से भरी हुई है।
जिंदगी के फलसफे हल्के-फुल्के अंदाज में : द ट्रिप
इस वेब सीरीज में आपको चार सहेलियों की कहानियाँ देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज के दो सीजन है जिसमे जिंदगी की सच्चाई को बहुत हल्के-फुल्के ढंग से बताया गया है। चारों सहेलियों का ख़ास अंदाज आपको बेहद पसंद आएगा।
कर ले तू भी मोहब्बत
इस वेब सीरीज में राम कपूर और साक्षी तंवर की बहुत अच्छी केमिस्ट्री दिखाई गयी है। इस वेब सीरीज को देख के आपको यकीन हो जायेगा की प्यार सिर्फ यंग लोगो के लिए ही नही है। उम्र के एक ख़ास पड़ाव में पहुंचने के बाद भी प्यार कैसे हो सकता है ये आपको इस वेब सीरीज को देखने के बाद पता चल जायेगा।
द रीयूनियन
नाम से ही पता चलता है ये वेब सीरीज आपको आपके स्कूल के दिनों को याद दिला देगी। स्कूल रीयूनियन में आपका क्या पीछे रह गया था इन सब के जवाब मिल जाते है।
रेडी टु मिंगल
यह वेब सीरीज अहाना कुमरा और अमोल पाराशर दो प्रेमियों के इर्द-गिर्द केंद्रित है, यह शो दिखाता है कि जिसे आप बेहद नज़दीक से जानते हैं उससे प्यार में पड़ने से भला खुद को कैसे रोक सकते है रेडी टु मिंगल एक दिलचस्प कहानी है।
होम
होम एक ऐसी वेब सीरीज है जो मिडिल क्लास फैमिली पर केन्द्रित है। इसमें सुप्रिया पिलगांवकर और अन्नू कपूर जैसे बेहतरीन कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। किस तरह एक मिडिल क्लास फैमिली अपने घर के लिए लड़ाई लडती है ये आपको इस वेब सीरीज़ में देखने को मिलेगा।
ये मेरी फैमिली
ये वेब सीरीज 90 के दशक में पैदा हुए बच्चों को अपना बचपन याद करा देगी। बचपन के दिनों में वापस जाने के लिए ये बहुत अच्छी वेब सीरीज है