रूस देगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सेंट एंड्रयू अवॉर्ड’

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
रूस देगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सेंट एंड्रयू अवॉर्ड’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के एक और सम्मान से नवाजा जाने वाला है। जी हाँ रूस ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड देने का निर्णय किया है। इसके लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अनुमति दे दी है।

अपने एक बयान में रूसी दूतावास ने कहा है, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 12 अप्रैल को सेंट एंड्रयू अर्थात रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की गयी है।”  यह सम्मान उन्हें भारत और रूस के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए दिया जा रहा है।

इससे पहले यह सम्मान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी मिला चुका है। यह अवॉर्ड पाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

जानकारी दे दें कि प्रधानमंत्री को पिछले कुछ दिनों में कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले हैं और हाल ही में उन्हें यूएई ने भी ज़ायद अवॉर्ड देने की घोषणा की थी। यह सम्मान दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए दिया गया था। यूएई के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए धन्यवाद भी दिया।

इस साल की फरवरी में दक्षिण कोरिया ने प्रधानमंत्री को सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री मोदी इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय थे।

दक्षिण कोरिया ने इसके लिए कहा था कि आज एक ग्लोबल लीडर के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उभर रहे हैं, और उन्होंने दोनों देशों के संबंध को बेहतर किया हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र की ओर से चैंपियंस ऑफ अर्थ का सम्मान भी मिल चुका है।

हालांकि बहुत ज्यादा विदेश यात्रा करने के लिए पीएम मोदी विवादों में रहते है। विपक्ष उनपर इसके लिए निशाना साधे रहते है। ऐसे में पीएम मोदी को एक और पुरस्कार मिलना अच्छी खबर साबित हो सकती है।

GO TOP