कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की परेशानी कम नहीं हो रही है। कुछ दिन पहले ही रॉबर्ट वाड्रा जयपुर के ईडी दफ्तर गए थे और बीकानेर जमीन घोटाले के मामले में उनसे ईडी के दफ्तर में लम्बी पूछताछ की गई थी। वाड्रा से जुड़ी कंपनी मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के कामकाज के बारे में और अवैध तरीके से संपत्तियों को खरीदने के मामले उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में वाड्रा की कम्पनी की डायरेक्टर होने के नाते उनकी माँ से भी जानकारी ली गई थी।
शुक्रवार को ईडी ने बीकानेर जमीन घोटाले के अंतर्गत वाड्रा की एक कंपनी की 4.62 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। एजेंसी ने कहा, “जब्त की गई संपत्तियों में चार लोगों की 18,59,500 रुपये की चल संपत्तियां और रॉबर्ट वाड्रा की एक कंपनी (मेसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड) के स्वामित्व वाली 4,43,36,550 रुपये कीमत वाली एक अचल संपत्ति, जो नई दिल्ली के, सुखदेव विहार में स्थित है।”
ईडी के मुताबिक यह मामला 2015 में हुए जमीन सौदे के सिलसिले में चल रहा है। बता दे बीकानेर के तहसीलदार ने अवैध तरीके से ज़मीन खरीदने के मामले में शिकायत की थी। यह ज़मीन भारत पाकिस्तान की सीमा के पास होने के कारण संवेदनशील माना जाता है। अवैध तरीके से जमीन खरीदने के आरोप में रॉबर्ट वाड्रा से पिछले तीन सप्ताह से पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है रॉबर्ट वाड्रा के पास विदेश में भी कई अवैध जमीने है।