अभी तक कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने के केवल संकेत ही मिले थे। आपको बता दे की इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा द्वारा 28 फरवरी को सक्रिय राजनीति में कदम रखने के केवल संकेत मिले थे साथ ही उन्होंने कहा था की यदि वह चुनाव लड़ते है तो वह अपनी जन्मभूमि मुरादाबाद को ही चुनेंगे।
लेकिन अब गाजियाबाद में उनके पोस्टर लग चुके है। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की गाजियाबाद सीट से रॉबर्ट वाड्रा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। गाजियाबाद में लगे पोस्टर पर लिखा है 'गाजियाबाद करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार' यह पोस्टर गाजियाबाद के कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन के समीप लगा हुआ है जिसमे उपरोक्त कथन के साथ साथ रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर भी है। आपको बता दे की इस पोस्टर में ऊपरी हिस्से में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी की तस्वीरें भी शामिल है। पोस्टर में निवेदक की जगह पर गाजियाबाद यूथ कांग्रेस भी अंकित है।
Poster seen near Kaushambi metro station in Ghaziabad pic.twitter.com/TYewCJKEPA
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2019
जानकारी दे दे की पहले रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था "मैं मुरादाबाद में पैदा हुआ हूं और उत्तर प्रदेश में बचपन बिताया है और मुझे लगता है कि मैं उस क्षेत्र को समझता हूं." अपने कारोबार की शुरुआत मुरादाबाद में पीतल के बिजनेस से आरम्भ करने वाले रॉबर्ट वाड्रा के प्रशंसकों ने भी यहां से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। ज्ञात करा दे की कुछ दिन पूर्व मुरादाबाद में लगे हुए पोस्टर में लिखा गया था, "रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है।"
इसके अतिरिक्त रॉबर्ट वाड्रा ने 7 मार्च को यह भी कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जब तक वे जांच एजेंसी द्वारा बेदाग साबित नहीं होते हैं वह न तो देश छोड़कर भागेंगे और ना ही सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनना चाहेंगे।
आपको बता दे कि मणि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इस समय रॉबर्ट वाड्रा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जांच चल रही है। इस विषय में ED के अधिकारी द्वारा कई बार पूछताछ भी की हैं। जिसके चलते मामले की अंतरिम जमानत 19 मार्च तक कर दी गयी है। अब देखना है की जनता इसके लिए चुनाव द्वारा क्या प्रतिक्रिया देती है?