KKR टीम के स्लोगन का भोजपुरी वर्ज़न "करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा” होगा राजद का नया नारा

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
KKR टीम के स्लोगन का भोजपुरी वर्ज़न "करे के बा, लड़े के बा, जीते के बा” होगा राजद का नया नारा

2019 के लोकसभा चुनावों के दिन नज़दीक आ रहे है। चुनावी माहौल के चलते हर पार्टी ने अपने  प्रचार को तेज करने के लिए कोई न कोई कदम उठाये हैं। इसी के चलते लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राजद ने भोजपुरी भाषा में "करे के बा, लड़े के बा, जीत के बा” (हमें करना है, हमें लड़ना है, हमें जीतना है) का नारा लोकसभा चुनाव के लिए लगाया है।

बता दे कि यह स्लोगन प्रसिद्ध बंगाली स्लोगन ''कोरबो, लोड़बो, जीतबो रे'' (हम करेंगे, हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे) से मिलता जुलता है, जो कि आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का भी एंथम है। जो की काफी लोकप्रिय हुआ है।

इस स्लोगन को साझा करते हुए, राजद के आधिकारिक ट्विटर पर कहा गया कि लोकतंत्र के  खातिर देश को "न्याय के लिए लड़ाई" करनी होगी।

इसके बाद के एक ट्वीट में, तेजस्वी यादव ने "करे के बा, लड़े के बा, जीत के बा” स्लोगन  पर आधारित गीत को साझा किया। जो इस प्रकार है

करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा

लक्ष्य बड़ा है, संघर्ष कठिन है …

करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा

अंधेरों से रण में ,

गूँजेगा कण कण में ...

करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा

अन्याय के विरुद्ध रण में,

भाव यही जन-जन में …

करे के बा - लड़े के बा - जीते के बा

बता दें की राजद महागठबंधन द्वारा 22 मार्च को घोषित सीट साझा समझौते के अनुसार राज्य के 40 संसदीय क्षेत्रों में से 20 पर चुनाव लड़ रहा है। बिहार में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में मतदान होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी।

जानकारी दे दें की बिहार "महागठबंधन" में राजद, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM), लोक जनक्रांति दल (LDD) और विकास शील इन्सान पार्टी (VIP) शामिल हैं।

GO TOP