जींद उपचुनाव में मिली करारी हार पर रणदीप सुरजेवाला की लोगों ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
जींद उपचुनाव में मिली करारी हार पर रणदीप सुरजेवाला की लोगों ने जमकर उड़ाई खिल्ली

हरियाणा के जींद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम कल घोषित किये गए। यहाँ भाजपा ने ने बड़ी जीत हासिल की। जींद में जिस तरह से कांग्रेस की तैयारी थी, उसके हिसाब से ऐसा लग रहा था कि रणदीप सुरजेवाला कुछ कमाल करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ने सुरजेवाला को धूल चटा दी। सुरजेवाला यहाँ तीसरे स्थान पर रहे।

हार के बाद सुरजेवाला ने कहा, “मुझे कांग्रेस पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी दी गई थी। मैंने पूरी क्षमता के साथ मुकाबला किया लेकिन जीत नहीं पाया। मैं भाजपा के कृष्णा मिड्ढा को जींद उपचुनाव जीत की बधाई देता हूँ।” बता दे इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा मिड्ढा को 50566 वोट मिले। वही जेजेपी उमीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला को 37631 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला को महज 22740 वोट मिले। माना जा रहा है कि इस चुनाव के परिणाम का असर आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर भी दिखाई देगा।

जींद में हार बाद कई कांग्रेसी हार के लिए ईवीएम मशीन को जिम्मेदार ठहराने लगे। कांग्रेस की हार और रणदीप सुरजेवाला की हार होने पर लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया और सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया और तो और हरियाणा बीजेपी ने भी वीडियो के जरिये उन्हें ट्रोल किया जो काफी वायरल हुआ । आइये देखते लोगों ने किस तरह ट्रोल किया सुरजेवाला को।

GO TOP